Behind The Scence: जंगल में बनाई सड़क, रोज़ आती थी 300 गाड़ियां.... शूटिंग के दौरान इतनी मुश्किलें झेलीं और तब जाकर तैयार हुई Allu Arjun की Pushpa
Pushpa Behind The Scenes: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) के सीन्स से लेकर डायलॉग्स सभी लोगों को बहुत पसंद आए हैं. पुष्पा की शूटिंग के दौरान मेकर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है.
Pushpa Movie Behind The Scenes: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) का जलवा रिलीज के इतने दिन बाद भी बरकरार है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर खूब धमाल मचाया है. पुष्पा के डायलॉग्स से लेकर गाने तक सभी लोगों के जुबां पर चढ़े हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुष्पा (Pushpa) को शानदार तरीके से ऑनस्क्रीन उतारने के पीछे मेकर्स को कितनी मशक्कत करनी पड़ी है. फिल्म दिखने में आपको बेहद आसान लगी लेकिन उसकी शूटिंग में उतनी ही मुश्किलें मेकर्स को उठानी पड़ी हैं.
रोज़ आती थी 300 गाड़ियां
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की अधिकांश शूटिंग आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली जंगल में हुई है. शूटिंग के लिए पूरी टीम को रोज जंगल ले जाने के लिए मेकर्स को करीब 300 गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता था.
बनानी पड़ी थी जंगल में सड़क
अल्लू की फिल्म पुष्पा की कहानी पूरी तरह से चंदन की लड़की की तस्करी पर बेस्ड है. शूटिंग के दौरान तस्करी की गाड़ियों के सीन सूट के लिए मेकर्स को पहले काफी दिक्कत हुए क्योंकि एरिया पूरा जंगल का था, इस परेशानी को देखते हुए पुष्पा की टीम को जंगल में एक कच्ची सड़क तक बनानी पड़ी थी. जिसके बाद तस्करी वाली गाड़ियों का सीन शूट हो पाया था.
View this post on Instagram
'चंदन' को लेकर करना पड़ा था पुलिस का सामना
इतना ही नहीं पुष्पा के कुछ सीन की शूटिंग केरल के जंगलों में भी हुई है. जैसा कि फिल्म की कहानी चंदर की तस्करी पर आधारित थी, ऐसे में तस्करी के लिए चंदन की लकड़ी को पर्दे पर दिखाने के लिए शूट के दौरान चंदन के कृत्रिम गठ्ठर का इस्तेमाल किया गया था. इसे लेकर एक किस्सा है कि एक बार जब पुष्पा की टीम शूटिंग से लौट रही थी उस दौरान पुलिस ने चंदन के कृत्रिम गठ्ठर को असली चंदन समझ कर बीच में ही रोक लिया था, हालांकि जब मेकर्स ने पुलिस को समझाया की ये असली नहीं बल्कि नकली चंदन है उसके बाद ही टीम को आगे जाने दिया.