Allu Arjun’s Pushpa is out today: अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' कई वजहों से खास फिल्म है. शुरुआत के लिए, फहद फ़ासिल ने पुष्पा को अपने तेलुगु डेब्यू के लिए चुना. वहीं, अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के पहले भाग में जमकर प्रदर्शन किया, जो आंध्र प्रदेश के शेषचलम पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी के विषय से निडरता से निपटता है.


इस फिल्म को बनाने में लगभग तीन साल लगे हैं, लेकिन लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आज सिनेमाघरों में धमाका कर रही है. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अल्लू अर्जुन की कई और शानदार फिल्में हैं जिनका आप लुफ्त उठा सकते हैं.




 ALA VAIKUNTHAPURRAMULOO — NETFLIX:इस फिल्म में पूजा हेगड़े, तब्बू, जयराम भी मुख्य भूमिका में हैं. अल्लू अर्जुन का किरदार एक मध्यमवर्गीय पिता के बेटे की भूमिका निभाता है, जो उससे नफरत करना बंद नहीं कर सकता. हालांकि, कहानी तब बदल जाती है जब यह पता चलता है कि वो वास्तव में एक अमीर बिजनेसमैन का बेटा है. ये फिल्म साल 2020 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक रही है.


DJ (DUVVADA JAGANNADHAM) — DISNEY + HOTSTAR/SONYLIV:इसमें हीरो ने अपनी पूरी लाइफ एक अंडरकवर पुलिस वाले के रूप में बिताया लेकिन बाद में उसे एक राजनेता की बेटी से प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है.


HIMMAT (SARRAINODU) — DISNEY + HOTSTAR:अल्लू अर्जुन इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, कैथरीन ट्रसा, श्रीकांत और आदि पिनिसेटी भी अहम भूमिकाओं में हैं. साल 2016 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म यही है.  


BUNNY — AMAZON PRIME VIDEO:एक और क्लासिक जो अल्लू अर्जुन के नाम है. हालांकि बदला और प्यार के सदियों पुराने फॉर्मूले को परोसने के लिए फिल्म की काफी आलोचना की गई थी, फिर भी फिल्म के गाने और डायलॉग सुपरहिट हुए थे. 


यह भी पढ़ेंः


Year Ender 2021:Tip Tip Barsa से Nadiyon Paar तक, पेश हैं बॉलीवुड के 6 पॉपुलर रीमेक गाने


Relationship Tips: ज्यादा पैसे कमाती हैं पत्नी तो पतियों में बढ़ता है तनाव, माधुरी दीक्षित की है ज्यादा संपति सीखें इनके रिश्ते से