टॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर और आइकन स्टार अल्लु अर्जुन की शादी को हाल में ही 10 साल पूरे हुए हैं.  शादी के 10 साल पूरे होने पर उन्होंने पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ वाला कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की. अल्लु और स्नेहा की जोड़ी टॉलीवुड की सबसे प्यारी और पॉपुलर जोड़ी है. शादी से पहले अल्लु ने स्नेहा को कई साल तक डेट किया. 


इसकी आधिकारिक जानकारी पब्लिक होने से पहले सिर्फ दो ही लोगों को पता था. उनमें एक टॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस और उनकी बहुत ही अच्छी दोस्त सामंथा अक्किनेनी थीं. अल्लु अर्जुन ने इसके बारे में सामंथा अक्किनेनी के चैट शो 'सैम जैम' में भी इसके बारे में बात की. 


अल्लु ने सामंथा ने कहा,"मुझे नहीं पता था मुझे तुमसे क्यों शेयर करना था... यह बहुत ही अव्यवस्थित था." सामंथा ने इस का जवाब दिया,"मैं बहुत ही एक्साइटेड थी कि उन्होंने मुझसे शेयर किया." सामंथा ने आगे कहा कि अल्लु अर्जुन ने जब स्नेहा को देखा तभी से उनके प्यार में पागल हो गए थे. सामंथा की इस बात अल्लु अर्जुन ने प्रतिक्रिया भी दी. 


यहां देखिए अल्लु अर्जुन का इंस्टाग्राम पोस्ट-






पत्नी की दो क्वैलिटीज आई पसंद


अल्लु अर्जुन स्नेहा की दो क्वैलिटीज के बारे में बताया, जिससे वह उनके प्रति आकर्षित हुए. उन्होंने कहा,"मुझे उनकी दो क्वैलिटी पसंद है. वह खुद को डिग्निफाइड मानती हैं. नाइट क्लब में रात 2 बजे भी, उसके बारे में कुछ भी अश्लील नहीं था.  उसे बहुत ही गरिमा मिल और दूसरी वह बहुत ही संतुलित है." 


यहां देखिए अल्लु अर्जुन का इंस्टाग्राम पोस्ट-






हुआ था पहली नजर में प्यार


बता दें कि अल्लु अर्जुन को स्नेहा से लव एट फर्स्ट साइट हुआ था. उन्होंने अमेरिका में अपने दोस्त की शादी में पहली बार स्नेहा को देखा था. वह उनकी खूबसूरती पर पूरी तरह से फिदा हो गए थे और बाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से इंट्रोड्यूस किया. दोनों ने तुरंत एक-दूसरे नंबर भी एक्सचेंज किया. 


ये भी पढ़ें-


क्या OTT पर रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी'? संजय लीला भंसाली को ऑफर हुई मोटी रकम


अर्जुन रामपाल के बाद अब समीरा रेड्डी को भी हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशन नोट