Pushpa Cast: पुष्पा के लिए Allu Arjun नहीं थे पहली पसंद, Samantha से पहले फेमस गाना Oo Antava इस एक्ट्रेस को हुआ था ऑफर
Stars Rejected Pushpa: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म पुष्पा के लिए पहली पसंद नहीं थे. पुष्पा के मेकर्स ने सामंथा (Samantha) से पहले ओ अंतवा गाने के लिए दिशा पाटनी (Disha Patani) को अप्रोच किया था.
![Pushpa Cast: पुष्पा के लिए Allu Arjun नहीं थे पहली पसंद, Samantha से पहले फेमस गाना Oo Antava इस एक्ट्रेस को हुआ था ऑफर Allu Arjun was not first choice for pushpa mahesh babu rashmika mandanna samantha ruth prabhu disha patani Pushpa Cast: पुष्पा के लिए Allu Arjun नहीं थे पहली पसंद, Samantha से पहले फेमस गाना Oo Antava इस एक्ट्रेस को हुआ था ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/d37e1466122feb2444524bc0326d4cc6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Allu Arjun not first choice for Pushpa: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दिखा रही पुष्पा: द राइज ने लाखों लोगों को दीवाना बना दिया है. फिल्म के डायलॉग्स और गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए हैं. पुष्पा (Pushpa Movie) ने एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में जान डालती है. पुष्पा की कहानी, गाने, डायलॉग्स और किरदार सभी ने दर्शकों पर जादू-सा कर दिया है. पुष्पा में मेन रोल में दिख रहे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) समेत सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की परफॉर्मेंस ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया है. इन स्टार्स की पॉपुलैरिटी रातों-रात चौगुनी हो गई है लेकिन बता दें ये स्टार्स पुष्पा के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.
पुष्पा के लिए मेकर्स ने कई स्टार्स को अप्रोच किया था. उन सेलेब्स के मना करने के बाद फिल्म अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका (Rashmika) और सामंथा (Samantha) की गोद में आई. फिल्म बनने के बाद का नतीजा तो हम सब जानते ही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Pushpa) नहीं बल्कि मेकर्स ने महेश बाबू (Mahesh Babu) को अप्रोच किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू इस फिल्म के ग्रे शेड्स वाले रोल के लिए तैयार नहीं थे, यही कारण था उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. महेश बाबू (Mahesh Babu Pushpa Role) के फिल्म को ना करने के पीछे अपने कारण रहे थे.
ये भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की इस एक्ट्रेस का बदला लुक देख लोग हैरान, आप भी पहचान नहीं पाएंगे
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में 'श्रीवल्ली' का किरदार पहले सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने पर्सनल कारणों से इसे मना कर दिया. इसके बाद यह रोल रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को दिया गया.
पुष्पा के फेमस गाने 'ओ अंतवा' के लिए पहले मेकर्स ने बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दिशा पाटनी (Disha Patani) को ऑफर दिया था लेकिन एक्ट्रेस ने इसके लिए इनकार कर दिया. दिशा (Disha Patani) के मना करने के बाद सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने इस गाने में परफॉम किया.
ये भी पढ़ें: Mouni Roy Bengali Wedding: मंडप पर आते समय मौनी रॉय को सता रहा था ये डर, इस तरह खुद को संभालती आईं नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)