Alok Nath Birthday Special: विवादों से घिरी रही बॉलीवुड के 'संस्कारी बाबूजी' आलोकनाथ की जिन्दगी, शादी टूटने से लेकर यौन शोषण तक लगा आरोप
हिन्दी सिनेमा में ‘संस्कारी बाबूजी’ के नाम से मशहूर अभिनेता आलोक नाथ अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. अच्छे पिता की भूमिकओ की वजह वो संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर हुए.
![Alok Nath Birthday Special: विवादों से घिरी रही बॉलीवुड के 'संस्कारी बाबूजी' आलोकनाथ की जिन्दगी, शादी टूटने से लेकर यौन शोषण तक लगा आरोप Alok Nath Birthday Special: Bollywood Sanskari Babuji Alok Nath Me Too Controversy With Vinita Nanda Alok Nath Birthday Special: विवादों से घिरी रही बॉलीवुड के 'संस्कारी बाबूजी' आलोकनाथ की जिन्दगी, शादी टूटने से लेकर यौन शोषण तक लगा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/0c5b5b0e499050a613e85937b3ad7755_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Alok Nath: हिन्दी सिनेमा में ‘संस्कारी बाबूजी’ के नाम से मशहूर अभिनेता आलोक नाथ अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. आलोक नाथ एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने अभिनय के दम पर लंबे समय से बने हुए हैं. 1982 में फिल्म ‘गांधी’ से बॉलीवुड में एन्ट्री करने वाले आलोक नाथ अब तक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों मे अच्छे पिता की भूमिका अदा की जिसकी वजह वो संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर हुए. उन्होंने अपनी एक्टिंग से जितना नाम कमाया, उनका जीवन उतना ही विवादों से घिरा रहा.
खुद से बड़ी उम्र के हीरो के पिता बने
फिल्मों में हीरो बनने की चाहत लेकर आलोक नाथ मुंबई में आए थे, उन्होंने ‘कामाग्नि’ जैसी फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई लेकिन पिता की छवि से बाहर नहीं निकल सके. उन्होंने कई ऐसे अभिनेताओं के पिता का रोल किया जो उनसे उम्र में बड़े थे. फिल्म ‘अग्निपथ’ में 34 साल के आलोकनाथ 48 साल के अमिताभ बच्चन के पिता बने.
कई यादगार भूमिका निभाई
हिन्दी सिनेमा में आलोक नाथ ने कई यादगार रोल किए. 1986 में दूरदर्शन के सीरियल ‘बुनियाद’ में उनके किरदार को खूब सराहा गया. साल 1989 में उन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में अभिनेत्री भाग्यश्री के पिता का किरदार निभाया. टीवी सीरियल ‘बिदाई’ में भी बाबूजी के रोल का बहुत पसंद किया गया.
दो अभिनेत्रियों के साथ टूटी शादी
हिन्दी सिनेमा में आलोकनाथ भले ही सफल अभिनेता रहे, लेकिन निजी जीवन काफी विवादित रहा. उन्होंने 1987 में प्रोडक्शन असिस्टेंट आशु सिंह के साथ शादी की, लेकिन उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. अभिनेत्री अनिता कंवर और नीना गुप्ता के साथ तो सगाई हुई, लेकिन शादी नहीं हो सकी.
मीटू में भी फंसे आलोक नाथ
आलोकनाथ मीटू के आरोप में भी फंस चुके हैं. 2018 में इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने उन पर छेड़खानी और जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया. प्रोड्यूसर विनिता नंदा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि आलोकनाथ शराब के नशे में उनके साथ रेप किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)