Aloknath: ‘संस्कारी बाबू जी’ आलोक नाथ की हुई थी इस मशहूर एक्ट्रेस से सगाई, लेकिन शादी से पहले ही टूट गया था रिश्ता!
Aloknath Birthday: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलोक नाथ एक समय एक्ट्रेस नीना गुप्ता के साथ सीरियस रिलेशन में थे.
![Aloknath: ‘संस्कारी बाबू जी’ आलोक नाथ की हुई थी इस मशहूर एक्ट्रेस से सगाई, लेकिन शादी से पहले ही टूट गया था रिश्ता! Alokanth Birthday: Know interesting facts about the actor who got engaged to this known actress Aloknath: ‘संस्कारी बाबू जी’ आलोक नाथ की हुई थी इस मशहूर एक्ट्रेस से सगाई, लेकिन शादी से पहले ही टूट गया था रिश्ता!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/defc3341668297a6c31d00ee07084bbc1657427821_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aloknath Movies: चर्चित एक्टर आलोक नाथ (Aloknath) 10 जुलाई यानी आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आलोक नाथ ना सिर्फ फिल्मों बल्कि टीवी इंडस्ट्री का भी जाना पहचाना नाम हैं. साल 1982 में आई फिल्म ‘गांधी’ में छोटे से रोल से शुरुआत करने वाले आलोक नाथ 140 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलोक नाथ 15 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. आलोक अक्सर फिल्मों और टीवी सीरियल्स में बाबूजी या ससुर आदि का रोल प्ले करते आए हैं जिसके चलते उन्हें ‘संस्कारी बाबूजी’ के तौर पर फैन्स पहचानते हैं. हालांकि, ऐसा नहीं है कि आलोक नाथ सिर्फ एक किस्म के रोल ही करते आए हों.
साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘कामाग्नि’ में आलोक नाथ ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे. फिल्म में टीना मुनीम मुख्य भमिका में थीं और तब इस फिल्म की खासी चर्चा हुई थी. आलोक नाथ ना सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल फ्रंट के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब से कुछ समय पहले बॉलीवुड में चले #MeToo कैंपेन की आंच एक्टर तक भी पहुंची थी. एक महिला प्रोड्यूसर ने तब जोर-शोर से आलोक नाथ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. बहरहाल, सिर्फ यही एक वजह नहीं जिसके चलते अलोक नाथ का नाम सुर्ख़ियों में आया हो, ख़बरों की मानें तो एक्टर शराब के नशे में कई बार आउट ऑफ़ कंट्रोल हो चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलोक नाथ एक समय एक्ट्रेस नीना गुप्ता के साथ सीरियस रिलेशन में थे. कहते हैं कि इन दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई.
Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)