बिग बॉस में हर साल कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने वाले स्टार्स को अलग ही पहचान मिलती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब जैसमीन भसीन और अली गोनी एक-दूसरे के करीब आए. अली को शो में हर कदम पर जैसमीन को याद करते हुए देखा गया. दूसरी तरफ दोनों ने शो में एक-दूसरे के साथ रहने का भी वायदा किया. अब दोनों एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. जैसमीन ने इस बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
जैसमीन और अली के नए गाने का नाम है- तू भी सताया जाएगा. जैसमीन ने अपने करीबियों से पूछा है कि इस गाने की स्टोरी लाइन बताइए. फैन्स उन्हें कमेंट में अलग-अलग तरीके की स्टोरी लाइन बता रहे हैं, लेकिन राहुल महाजन के कमेंट ने सबका दिल जीत लिया है और फैन्स भी इससे काफी खुश हो गए हैं क्योंकि राहुल का कमेंट सबसे अलग है.
जैसमीन ने लिखा, 'हमारे सॉन्ग के पोस्ट को आपने इतना प्यार दिया? क्या आप तू भी सताया जाएगा की स्टोरी लाइन गेस कर सकते हो? कमेंट में बताओ.' इस पर राहुल ने कमेंट किया, 'इस गाने की कहानी आपके अली और सोनाली जी के बारे में है.'
गौरतलब है कि सोनाली फोगाट भी बिग बॉस में कंटेस्टेंट के रूप में थीं. यहां उन्होंने अली गोनी से अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी. हालांकि सोनाली बार-बार अली और जैसमीन को साथ रहने की भी सलाह देती नजर आई थीं. अब राहुल के कमेंट ने एक बार फिर दोनों की दोस्ती में फैन्स को मजे लेने पर मजबूर कर दिया है. खैर, अब अली और जैसमीन लिव-इन में रह रहे हैं और बहुत खुश भी हैं.
ये भी पढ़ें-
तपती गर्मी में मुंबई पुलिस को राहत दे रही हैं वैनिटी वैन, पहले होती थीं बड़े स्टार्स के लिए इस्तेमाल
मोहित और आदिति के घर में आने वाला है नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप