राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का 64 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. अमर सिंह ने सिंगापुर के अस्पताल में आखिरी सांस ली. अमर सिंह की बच्चन परिवार के साथ करीबियों से तल्खियों तक के काफी सारे लोग गवाह हैं. नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन को जैसे ही अमर सिंह के निधन की खबर मिली वो काफी परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर बिना कुछ लिखे अपने एक तस्वीर शेयर कर अमर सिंह को श्रद्धांजलि दी. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर बिग बी और अमर सिंह के बीच ऐसा क्या हुआ था जो हमेशा साथ रहने वाले दोस्त करीब 10 सालों से एक दूसरे के साथ कभी दिखाई ही नहीं दिए.
अमर सिंह राजनीति के साथ साथ फिल्मी सितारों के साथ अपनी करीबियों के लेकर भी काफी चर्चाओं में रहा करते थे. खासकर के बच्चन परिवार के साथ. एक वक्त ऐसा था जब अमर सिंह और बच्चन परिवार बेहद करीबी थे. अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन को राजनीति में लेकर आए थे. कहा तो ये भी जाता है कि अमिताभ बच्चन तमाम बड़े फैसलो में अमर सिंह का राय लिया करते थे. हालांकि बाद में कुछ कारणों के चलते दोनों के संबंध काफी ज्यादा बिगड़ गए थे.
बुरे वक्त ने कराई थी दोस्ती
बात 90 के दशक की है जब अमिताभ बच्चन अपने करियर के बुरे दौर में थे. उनकी कंपनी ABCL दिवालिया हो चुकी थी और तब अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन का ऐसे बुरे वक्त में साथ दिया की दोनों एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त बन गए. इस दौरान अमर सिंह ने सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत राय से अमिताभ बच्चन की दोस्ती कराई थी.
यूं आई दरार
इसके बाद तो अमर सिंह को अमिताभ बच्चन के परिवार के साथ हर छोटे बड़े इवेंट में परिवार के सदस्य के रूप में देखा जाता था. दोनों के रिश्ते बिगड़ने उस वक्त शुरू हुए जब 2010 में समाजवादी पार्टी के साथ बगावत में बच्चन परिवार अमर सिंह के साथ खड़ा नहीं हुआ. ऐसे में अमर सिंह को उम्मीद थी कि उनके साथ जया बच्चन भी समाजवादी पार्टी छोड़ेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इतना ही नहीं जया बच्चन ने अमर सिंह को निशाने पर भी ले लिया. इसके बाद तो अमिताभ-जया अक्सर अमर के निशाने पर रहने लगे.
अमर सिंह ने न सिर्फ जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्तों को लेकर बच्चन परिवार पर निशाना साधा बल्कि उन्होंने एक वीडियो जारी करके एक बार ट्विटर पर जया बच्चन को उनके संसद में दिए गए बयान के लिए घेरा था और बच्चन परिवार द्वारा की गई फिल्मों के लिए उन्हें खरी खोटी सुनाई थी.
अमर सिंह का माफीनामा
बता दें कि कुछ समय पहले ही अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी. अमर सिंह ने कहा था, 'आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और आज ही के दिन में मुझे अमिताभ बच्चन जी का संदेश मिला. जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं तो मुझे अमित जी और परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए खेद है. ईश्वर सभी को आशीर्वाद दे.'