Amazon Prime Video की सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज- 2' का पोस्टर जारी, इस तारीख को होगी रिलीज
इस सीरीज में प्रतीक बब्बर, लीजा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलम, सिमोन सिंह के साथ सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गागरू जैसे कलाकार हैं. देविका भगत द्वारा इस सीरीज की कहानी लिखी गई है
एमेजॉन ओरिजनल सीरीज के पहले संस्करण की सफलता के बाद 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' का दूसरा संस्करण अप्रैल में रिलीज होगी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, एमेजॉन प्राइम वीडियो ने ऐलान किया कि सीरीज के दूसरे संस्करण को 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा.
इसमें प्रतीक बब्बर, लीजा रे, मिलिंद सोमन, नील भूपलम, सिमोन सिंह के साथ सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गागरू जैसे कलाकार हैं. देविका भगत द्वारा इस सीरीज की कहानी लिखी गई है, जिसे नूपुर अस्थाना ने निर्देशित किया है. इसके संवादों को ईशिता मोइत्रा ने लिखा है.
इस दिन एमेजॉन प्राइम वीडियो ने शो के दूसरे संस्करण के पहले लुक का भी अनावरण किया, जिसमें इसके चारों मुख्य किरदार खुद को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशन्स लिमिटेड द्वारा निर्मित इस शो का निर्माण रंगीता प्रीतिश नंदी ने किया है.
महिलाओं पर आधारित इस वेब सीरीज के अलावा इस साल बॉलीवुड में भी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो महिलाओं पर केंद्रित हैं. जिनमें 'शकुंतला देवी', 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल', 'द गर्ल ऑन द ट्रेन', 'इंदू की जवानी', 'थलाइवी' और 'गंगूभाई काठियावाड़ी' शामिल है.
इस साल रिलीज होने वाली इन फिल्म की बात करें तो - शकुंतला देवी: विद्या बालन अभिनीत इस फिल्म की कहानी दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है.
गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल : फिल्म भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है. साल 1999 में कारगिल के युद्ध में गुंजन ने निडर होकर युद्ध क्षेत्र में कई बार उड़ान भरी. फिल्म में जाह्न्वी कपूर शीर्षक किरदार में हैं.
द गर्ल ऑन द ट्रेन : यह एक साइकोलॉजिकल सस्पेंस फिल्म हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका को निभाती नजर आएंगी.
इंदू की जवानी : फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में होंगी. थलाइवी : यह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जिंदगी पर बनी एक फिल्म है, जिसके कंगना रनौत शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा भी कंगना 'धाकड़' में दिखेंगी. उनके मुताबिक, "यह एक महिला-प्रधान एक्शन फिल्म है." गंगूभाई काठियावाड़ी : संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं.यहां पढ़ें
Women's Day 2020: इस साल बॉलीवुड पर राज करेंगी महिलाएं, महिलाओं पर आधारित ये फिल्में होंगी रिलीज
Netflix की फिल्म 'गिल्टी' में उम्दा एक्टिंग के लिए आलिया भट्ट ने की कियारा आडवाणी की तारीफ