Amber Heard Most Beautiful Woman: दुनिया में सुंदरता को मापने के कई पैमाने हैं लेकिन हाल ही में एक ऐसे तरीके के बारे में पता चला है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये तरीका है- फेस मैपिंग (Face Maping). फेस मैपिंग टेकनिक से जिस महिला को दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला (Most Beautiful Woman) बताया गया है, उसका नाम जानकर तो आप सबसे ज्यादा हैरान हो जाएंगे. ये महिला और कोई नहीं बल्कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड (Amber Heard) हैं.


दरअसल, लंदन (London) के प्लास्टिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिवा के मुताबिक, साल 2016 में हर्ड ने उनकी इस लिस्ट में पहला पायदान हासिल किया था. जिस टेकनिक का इस्तेमाल ब्रिटिश सर्जन ने किया है, उसे किसी के भी चेहरे की खूबसूरती को मापने के लिए हजारों सालों से इस्तेमाल किया जाता रहा है. डॉ. जूलियन डी सिवा की साइनटिफिक प्रोसेस के जरिए इस बात का पता लगाया जाता है कि दुनिया में सबसे परफेक्ट चेहरा किसका है. और इसी टेकनिक के हिसाब से एम्बर हर्ड का चेहरा 91.85 सटीक बैठता है.






क्या है फेस मैपिंग टेकनिक


आपको बता दें, लंदन (London) के प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिवा का फेस मैपिंग टेकनिक 12 पॉइंट्स पर एनालिसिस करती है. जिसमें आंखों, नाक, होंठ, ठुड्डी, जबड़े और चेहरे के साइज के आधार पर पता लगाया जाता है. इस फेस मैपिंग टेकनिक में 'रेशियो ऑफ ब्यूटी फी' नाम के एक पुराने ग्रीक कैल्कुलेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है.






जॉनी डेप के साथ मानहानि केस


हाल के दिनों में एम्बर हर्ड जॉनी डेप (Amber Heard Johnny Depp) के साथ चल रहे मानहानि केस (Defamation Case) को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. हालांकि, ये केस जॉनी डेप ने जीत लिया है. लेकिन इस केस के खत्म होने के बाद एम्बर ने एक इंग्लिश मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में एम्बर ने कई मुद्दों पर बात की थी.


ये भी पढ़ें


Entertainment News Live: वेब सीरीज़ चुनने पर क्या बोले बॉबी देओल और जुग जुग जियो के दूसरे दिन की कमाई


Alia Bhatt से शादी के बाद रणबीर कपूर का खुलासा, बोले- अब तक अपनी 'पहली पत्नी' से नहीं मिला