Amber Heard Once Again Targetted Johnny Depp, Said- I Did Wrong But His Witnesses Were 'Paid Employees': जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच लंबे समय तक कोर्ट ट्रायल चला. अभिनेता जॉनी डेप के अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि के मामले (Defamation Case) में जूरी ने अभिनेता का पक्ष लिया. एक तरफ जहां जॉनी डेप केस जीतने की खुशी सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, एम्बर हर्ड ने एक इंटरव्यू में एक बार फिर जॉनी डेप को घसीटा है. एम्बर ने कहा कि, जॉनी के वकीलों ने जूरी को असल मुद्दे से भटका दिया. इस केस के दौरान मैं बहुत बुरे दौर से गुजरी हूं.
एनबीसी को दिए इंटरव्यू में एम्बर हर्ड ने कहा, 'जॉनी के खिलाफ मुकदमे के दौरान सोशल मीडिया पर मुझे जो "नफरत और आलोचना" मिली, वह 'निष्पक्ष' नहीं थी. केस के दौरान मैंने जो भी कहा है, मरते दम तक उन बातों पर टिकी रहूंगी.' जॉनी डेप के गवाहों को एम्बर ने पेड एम्प्लॉय बताया.
एम्बर ने आगे क्या कहा
एम्बर ने खास तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट्स और इंटरनेट मीम पोस्ट करने वालों पर निशाना साधा. एम्बर ने आगे कहा, 'मैंने अपने पूरे रिलेशनशिप के दौरान भयानक, खेदजनक हरकतें और बातें कीं. मैंने भयानक तरीके से व्यवहार किया, मैं अपने आप को पहचान नहीं पा रही.
जॉनी डेप ने जीता मानहानि का मुकदमा
बता दें कि लंबे समय से जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड मानहानि के मुकदमे को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. मामले में हाल ही में 1 जून को जूरी ने सर्वसम्मति से इस मामले में एम्बर हर्ड (Amber Heard) को जॉनी डेप को बदनाम करने का दोषी पाया था. वहीं मामले में जॉनी डेप को जीत मिली थी. जिसके बाद एम्बर हर्ड ने सोशल मीडिया पर कहा था कि इससे उनका दिल टूट गया है.