SSR Death Case: एम्बुलेंस के मालिक ने सुशांत की डेड बॉडी को लेकर किए ये खुलासे, बताया काली पॉलिथीन का सच
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पंखे से झूलती लाश को किसने नीचे उतारा था, उसे लेकर हो रहे विवाद पर एम्बुलेंस के मालिक विशाल बंडगर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.
मुंबई: 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पंखे से झूलती लाश को किसने नीचे उतारा था, उसे लेकर हो रहे विवाद पर एम्बुलेंस के मालिक विशाल बंडगर ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. एक इंटरव्यू में सुशांत के घर पर रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठाणी ने बताया था कि उन्होंने चाकू से फंदे को काटकर लाश को नीचे उतारा था, मगर कहा जा रहा था कि एम्बुलेंस के ड्राइवर अक्षय और एम्बुलेंस के मालिक विशाल बंगडर ने इसे लेकर अलग बयान देने का दावा किया जा रहा था.
मगर विशाल ने एबीपी न्यूज़ बताया कि एम्बुलेंस लेकर उनके छोटे भाई अक्षय सुशांत की लाश लेने के लिए बांद्रा स्थित फ्लैट में गये थे. लेकिन लाश उन्होंने नहीं उतारी थी (जैसा कि दावा किया जा रहा है). अक्षय ने 7वीं मंजिल के फ्लैट से स्ट्रेचर से लाश नीचे लाने में मदद की थी.
सुशांत सिंह राजपूत की लाश को कूपर अस्पताल ले जाने के लिए घर पर दो-दो एम्बुलेंस भेजे जाने के बारे में भी विशाल ने भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि एक एम्बुलेंस के स्ट्रेचर का व्हील खराब था और यही वजह है कि दूसरी एम्बुलेंस भेजनी पड़ी थी.
लाश को ले जाने के दौरान एक काली पॉलिथीन बैग को लेकर भी सवाल खड़े किये गये थे, मगर विशाल ने कहा कि वो लाश ले जाने के लिए एक रैगजिन का कवर था, न कि उसे किसी सबूत के तौर पर थैली के लिए इस्तेमाल किया गया था.