Glamorous Ameesha Patel's First Film: अमीषा पटेल की चर्चा आज भले ही बहुत कम हो लेकिन पहली ही फिल्म के बाद रातों रात वह स्टार बन गई थीं. साल 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' रिलीज (Kaho Naa... Pyaar Hai) हुई थी. यह फिल्म ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) दोनों ने करियर की पहली फिल्म थी. फिल्म में ऋतिक रोशन के डांसिंग स्टाइल को खूब सराहा गया. वहीं, अमीषा पटेल की मासूम अदाओं ने दर्शकों को बेतहाशा दीवाना बना दिया था. इन दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने ‘कहो ना प्यार है’ को ब्लॉकबस्टर बनाया.


अपनी डेब्यू फिल्म में अमीषा ने बेहद सिंपल लड़की का किरदार निभाया था. लेकिन वह देखते ही देखते बेहद ग्लैमरस हो गईं. अमीषा आए दिन ग्लैमरस फोटोज शेयर कर इंटरनेट का पारा चढ़ाती रहती हैं. वह बिकिनी पहनकर पूल में आग लगाती हैं, तो कभी हॉट तस्वीरें शेयर कर सेंसेशन बन जाती हैं. अमीषा को बाकी एक्ट्रेसेज की तरह घूमने-फिरने का बेहद शौक है. वह अक्सर वैकेशन की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं.






9 जून 1976 को मुंबई में पैदा हुईं एक्ट्रेस उन हीरोइनों में शुमार है जिसकी पहली फिल्म (Ameesha Patel Debut Film) ही सुपहिट थी. लेकिन, अमीषा पटेल ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सुपर-डुपर हिट फिल्म के साथ एंट्री मारी, रातों-रात स्टारडम को छुआ, लेकिन फिर अचानक वह कहीं गायब हो गए. उनपर फ्लॉप एक्टर का टैग लग गया. अमीषा पटेल ने हिंदी ही नहीं तमिल और तेलुगू मूवीज में भी काम किया. लेकिन अमीषा के हाथ कामयाबी न लगी.


वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस फिलहाल 'गदर 2' (Gadar 2) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. हालांकि, साल 2019 में अमीषा पटेल (Ameesha Patel workfront) 'बिग बॉस 13' का भी हिस्सा रहीं. बतौर कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि बिग बॉस (Bigg Boss) मालकिन के रूप में दिखाई दीं.