करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपों पर Ameesha Patel ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
धोखाधड़ी के इस मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. हाई कोर्ट ने इस मामले में दोनों पक्षों को 2 हफ्ते में लिखित तौर पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.
एक्ट्रेस अमीषा पटेल कानूनी पेंच में फंस गई हैं. उन पर करोड़ों रुपए का चेक बाउंस होने के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगा है. अमीषा ने इस मसले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ी है.
अमीषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'एक सार्वजनिक शख्सियत के रूप में, मैं पेशेवर व्यक्तिगत मोर्चे पर बार-बार उल्लसित हास्यास्पद अफवाह देखती हूं, मुझे बार-बार पुरानी अफवाहें और गॉसिप्स दिखाई देती हैं. एक ही जीवन मिलता है!!! भगवान के उपहार के क्षण का आनंद लें.. ठीक वैसे ही जैसे मैं चीयर्स कर रही हूं.
As a public figure I wake up2 hilarious n ridiculous rumours on the professional n personal front repeatedly????????????????I see old rumours and gossips resurfacing constantly????????????????C’MON GUYS .. GET A LIFE!!!Enjoy evry moment of Gods gift 2 us .. just like I’m doing✔️✔️CHEERS???????????????? pic.twitter.com/Kut9oxR7v3
— ameesha patel (@ameesha_patel) February 27, 2021
धोखाधड़ी के इस मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद आरोपों की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को 2 सप्ताह में लिखित तौर पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है.
अमीषा पटेल के खिलाफ पहले निचली अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिसमें उन्हें राहत मिल गई थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी और हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया. हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज आनंद सेन ने दोनों पक्षों को मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझाने के बारे में कहा और दो हफ्ते के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा.
ये है मामला हाई कोर्ट ने अमीषा पटेल की अंतरिम राहत को जारी रखा है और उनके खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाई है. बता दें कि साल 2017 में अमीषा पटेल की अजय कुमार सिंह नाम के शख्स से मुलाकात हुई थी. एक्ट्रेस ने उन्हें फिल्मों में पैसा लगाने का ऑफर दिया. अमीषा ने उन्हें बताया कि उनकी कंपनी लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट 'देसी मैजिक' नाम की फिल्म बना रही हैं. अजय ने इसके लिए ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के खाते में भेजे.
चेक बाउंस होने पर लगाया आरोप इसके बाद किसी कारणवश फिल्म नहीं बन पाई और अजय सिंह ने अपने पैसे वापिस मांगे. अमीषा ने उन्हें चेक तो दिया, लेकिन ये चेक बाउंस हो गया. इसके बाद अजय सिंह ने कोर्ट में अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: