अमेरिकन महिला रैसलर निक्की बेला जल्द ही मां बनने वाली है. निक्की अपने जिंदगी से जुड़ी बातों को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली निक्की ने जनवरी के महीने में अपनी प्रेगनेंसी की बात को फैंस के साथ शेयर किया था. आपको बता दें, निक्की की बहन ब्री बेला भी जल्द मां बनने वाली है. निकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है.
2007 में भारत में 11 दिन बिताने वाला उनका ट्रिप बेहद ही यादगार रहा उनके लिए. डब्लूडब्लूई स्टार ने अपनी फेवरेट फोटो को फैंस के साथ शेयर किया. इस फोटो में उनके साथ अभिनेत्री ऐश्वर्या बच्चन भी है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 2007 की ये तस्वीर जब मैं मुबंई गई थी, एक कमर्शीअल करने ऐश्वर्या बच्चन के साथ, मुझे भारत देश से प्यार हो गया था भारत का खाना, वहां का प्यार मुझे बहुत पसंद आया था.
हम बहुत लोगों से मिले थे और उनसे मिला प्यार मुझे आज भी याद है. उम्मीद करती हूं कि एक बार फिर इंडियन बेला आर्मी मिल सके.
इस तस्वीर में जुड़वा बहने निकी बेला और ब्री बेला सन्न 1994 की मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या बच्चन के साथ पोज़ कर रही है. एशवर्या बेहद सुंदर दिख रहीं है. मुबंई के अलग अलग इलाको की निकी ने फोटो शेयर किये है.
ये भी पढ़े.
एजाज खान को मिली जमानत, विवादित बयान पर हुए थे गिरफ्तार
दिव्या भारती को लेकर साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी ने कह दी ऐसी बात, बोलीं- दिव्या आज भी...