16 साल की अमेरिकन लड़की के Tik Tok पर हैं 10 करोड़ फॉलोवर्स, इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा
अमेरिका की रहने वाली 16 साल की लड़की चार्ली डीएमेलियो के टिक टॉक पर 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं. उन्होंने इसे लेकर खुशी जताई हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में उन्होंने विल स्मिथ, द रॉक और काइली जैनर जैसे सेलेब्स को पछाड़ दिया है.
अमेरिका के रहने वाली 16 साल की चार्ली डीएमेलियो के टिक टॉक पर एक 10 करोड़ फॉलोवर्स हैं. वह टिक टॉक की पहली स्टार हैं, जिनके 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने डेढ़ साल पहले ही टिकटॉक पर अपना अकाउंट बनाया था. वह अपनी डांसिंग मूव्स और लिप सिंक के काफी पॉपुलर हैं. इनके अलावा दो अन्य टिकटॉक स्टार हैं, जिनके 5 करोड़ फॉलोवर्स हैं. वहीं, एक अमेरिकन डांसर एडिसन राइ के लगभग 7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आंकड़े विल स्मिथ की पॉपुलैरिटी से दो गुना, द रॉक से तीन गुना, सेलेना गोमेज से चार गुना और काइली जैनर और एरियाना ग्रांडे से पांच गुना ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, चार्ली डीएमेलियो ने मई 2019 में टिक टॉक पर वीडियो शेयर करना शुरू किया. अमेरिका में ये एप अगस्त 2018 में आया. चार्ली डीएमेलियो ने 10 करोड़ फॉलोवर्स होने पर खुशी जताई है.
यहां देखिए चार्ली डीएमेलियो का ट्वीट-100 MILLION PEOPLE SUPPORTING ME!! I TRULY CANNOT BELIEVE THAT THIS IS REAL
— charli d’amelio (@charlidamelio) November 22, 2020
चार्ली ने ट्वीट कर लिखा,"10 करोड़ लोग मुझे सपोर्ट कर रहे हैं!! सच में विश्वास नहीं कर सकती है कि ये सच में है." पिछले साल इसी वक्त, टिक टॉक पर उनके 6 करोड़ फॉलोवर्स थे. इस दौरान उनकी पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ी है. मेट्रो रिपोर्ट के मुताबिक, चार्ली टिक टॉक पर काफी पॉपुलर हैं. वह द हाइप हाउस की सदस्य भी रह चुकी हैं और कई टिक टॉकर्स के साथ वीडियो भी बना चुकी हैं.
यहां देखिए चार्ली का इंस्टाग्राम वीडियो-
कई टिक टॉक स्टार्स अच्छे दोस्त चार्ली सोशल मीडिया पर एक सफल स्टार हैं, लेकिन वह फ्यूचर में वह हॉलीवुड में एक डांसर बनना चाहती हैं. मैक्सिमो रिवानो और चेस हडसन सहित कई टिक टॉक स्टार्स उनके अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ में टिक टॉक के लिए वीडियो बनातेView this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची Sonakshi Sinha, शेयर की ये हॉट तस्वीर