टीवी के ये मशहूर सितारे एक्टर बनने से पहले कर चुके हैं एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट का काम
इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स की ही तरह टीवी के सितारे भी दर्शकों के दिलों पर खूब राज कर रहे हैं. टीवी कलाकार घर-घर में पहचाने जाते हैं
![टीवी के ये मशहूर सितारे एक्टर बनने से पहले कर चुके हैं एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट का काम Amir Ali to Deepika Kakkad these Popular Tv Stars Who Started Their Career as an Air Hostess टीवी के ये मशहूर सितारे एक्टर बनने से पहले कर चुके हैं एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट का काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/25044511/deepika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स की ही तरह टीवी के सितारे भी दर्शकों के दिलों पर खूब राज कर रहे हैं. टीवी कलाकार घर-घर में पहचाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत से टीवी कलाकार ऐसे हैं जो एक्टर बनने से पहले एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट का काम कर चुके हैं, लेकिन आज वो टीवी इंडस्ट्री में कमाल कर रहे हैं. तो चलिए आज की स्टोरी उन्हीं कलाकारों के नाम.
आमिर अली- टीवी की दुनिया के हैंडसम हंक आमिर अली ने भी 5 साल तक एयरलाइन्स में काम किया. जी हां, आमिर ने केबिन क्रू के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
आकांक्षा पुरी- टीवी सीरियल 'विग्नहर्ता गणेश' में 'पार्वती माता' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी, किंगफिशर में एयर होस्टेस थीं. अपनी जॉब छोड़कर उन्होंने मॉडल शुरू की और फिर डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
नंदिनी सिंह- एकता कपूर के सीरियल 'काव्यांजलि' में काम करने वाली एक्ट्रेस नंदिनी सिंह एक एयर होस्टेस रह चुकी हैं. हालांकि अब नंदिनी ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है.
सुदीप साहिर- सुदीप लगभग 17 सालों से एक्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने अब तक कई टीवी सीरियल में काम किया लेकिन सबसे ज्यादा नाम उन्हें
'भगवान कृष्ण' का किरदार निभाकर मिला. आपको बता दें कि एक्टर बनने से पहले सुदीप साहिर फ्लाइट अंटेंडेंट थे.
दीपिका कक्कड़- 'बिग बॉस 12' की विजेता दिपिका कक्कड़ आज टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. दीपिका जेट एयरवेज में एयर होस्टेस रह चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)