बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.  फिल्म 'कहो ना प्यार है' के हिट होने के बाद अमिषा पटेल का नाम काफी मशहूर हो गया था. लेकिन अगले साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' में रोल पाने के लिए उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े थे. अमीषा पटेल को फिल्म 'ग़दर: एक प्रेम कथा' बड़े ही मुश्किलों से मिली थी. उन्हें फिल्म में सकीना के किरदार में फिट होने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.



फिल्म ‘गदर’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था. अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘फिल्म गदर के लिए अमिषा पटेल का चेहरा मेरे लिए एकदम नया था और मैं अपनी फिल्म में सकीना के किरदार के लिए एक नया चेहरा ही खोज रहा था. जिसके लिए मैंने 500 से ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन लिए थे. लेकिन एक नया चेहरा मिला और वो थी अमीषा पटेल जिसका मैंने ऑडिशन 12 घंटे तक लिया था.’



अनिल शर्मा आगे बताते हैं कि, ‘जब मैंने अमिषा पटेल का ऑडिशन 12 घंटे तक लिया था तो मेरे दिमाग में सकीना का किरदार साथ-साथ चल रहा था और मुझे फिर अमीषा बहुत पसंद आईं थीं. लेकिन अमीषा की परेशानी यही खत्म नहीं हुई उन्हें निर्देशक के पास जाकर घंटों अपने डायलॉग्स की प्रैक्टिस करनी पड़ती थी.’ इस फिल्म के लिए अमीषा पटेल को बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.