बॉलीवुड अभिनेता अभिषएक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव है और ऐसे में उनके कॉन्टैक्ट में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट कर रहे हैं. ऐसे में अभिनेता अमित साध जोकि उनके साथ आने वाली वेब सीरीज 'ब्रीदः इनटू द शैडोज' की डबिंग कर रहे थे उन्होंने भी अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है. अब अमित साध के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी आ गई है.


अमित साध का कोरोना टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आया है. इसकी जानकारी खुद अमित साध ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है. इसके बाद उनके फैंस भी खुश है और कमेंट बॉक्स में भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.


अमित साध ने अपने फैंस के लिए ट्वीट किया, ‘आपकी प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद. यह एकमात्र अवसर है जब मैं खुशी से कहता हूं कि मैं नकारात्मक हूं. इस वायरस के संक्रमण से जूझ रहे सभी लोगों के स्वस्थ होने के लिए मेरी प्रार्थना और कामना जारी है. लव यू. आपका साथ मिलना एकमात्र ताकत है.'





इसके साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दें कि उस डबिंग स्टूडियो को भी सैनिटाइज किया गया था जहां अभिषेक और अमित साध ने अपनी आने वाली वेब सीरीज के लिए डबिंग की थी.


अमित साध ने अभिषेक बच्चन स्टारर वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शौडो' में कबीर सावंत का किरदार निभाया है. इस सीरीज में वे ग्रे कैरेक्टर में नजर आए हैं. हाल ही में उन्होंने इस सीरीज में शानदार अभिनय के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन की तारीफें की थीं.


शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हो गए थे. उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. इसके साथ ही ऐश्वर्या राय और उनकी आछ साल की बेटी आराध्या का टेस्ट पॉजिटिव रहा है, इसके बाद बीएमसी ने अमिताभ के बंगले 'जलसा' को कंटेनमेंट जोन घोषित करके सील कर दिया था.