Amitabh Bachchan Birthday: इंक़लाब से 'द अमिताभ बच्चन' बनने की कहानी, ये हैं महानायक का 78 सालों का हासिल
Amitabh Bachchan Birthday Special: आज हम आपको अमिताभ बच्चन के नाम के पीछे की कहानी बताने जा रहे हैं. कैसे उनका नाम इंकलाब से अमिताभ हो गया यह कहानी बेहद दिलचस्प है.
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन. कई दशकों से पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से अमिताभ करोड़ों लोगों के दिल में बसे हुए हैं. पर्दे पर अलग-अलग किरदार को जीवंत बना देने वाले अमिताभ के असल जीवन की कहानी भी किसी सुपरहिट फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. वैसे तो कई किस्से उनकी जिदंगी के ऐसे हैं जिसे याद कर या जानकर ताज्जुब होता है, लेकिन एक किस्सा जो उनके नाम से जुड़ा है वह काफी दिलचस्प है. अमिताभ शब्द का अर्थ होता है 'अत्यंत तेजस्वी' और उनका नाम सार्थक भी है क्योंकि अपनी तेजस्विता से उन्होंने पूरे कला जगत को गौरवान्वित किया है. क्या आपने कभी सोचा है कि अमिताभ को अमिताभ नाम दिया किसने था? नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस नाम के पीछे की कहानी...
किसने दिया था अमिताभ नाम
अमिताभ बच्चन हरिवंश राय बच्चन के पुत्र हैं और हरिवंश राय बच्चन छायावाद के एक बड़े स्तंभ थे. इसी छायावाद युग में हिन्दी का एक ऐसा कवि भी था जिसे लोग 'इंडिया का वर्ड्सवर्थ' कहते थे. इस मशहूर कवि का नाम सुमित्रानंदन पंत था. मशहूर कवि सुमित्रानंदन पंत ने ही अमिताभ बच्चन को अमिताभ नाम दिया था.
दरअसल जब 11 अक्टूबर को अमिताभ का जन्म हुआ तो बचपन में उनकी मां तेजी बच्चन उन्हें मुन्ना कह कर बुलाती थी. बाद में पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनका नाम इंक़लाब रखा.
अब चूकि हरिवंश राय बच्चन स्वयं एक बड़े कवि रहे तो उनके घर अक्सर इलाहाबाद में कवियों की महफिल जमती थी. एक बार ऐसे ही कवि सुमित्रानंदन पंत उनके घर आए. उन्होंने अमिताभ को देखा और पूछा बेटा तुम्हारा नाम क्या है..अमिताभ ने कहा-इंक़लाब..पंत इस नाम से खुश नहीं हुए और तुरंत कहा-इसे अमिताभ नाम से बुलाओ..बस फिर क्या था, उसी दिन से इंक़लाब अमिताभ बच्चन बन गए. पंत को शायद उस वक्त मालूम नहीं था कि एक दिन अमिताभ वाकयी अपने नाम को सिद्ध कर देंगे और उनको पूरी दुनिया जानने लगेगी.
पांच दशक के अपने लंबे सिनेमाई सफर के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर, हॉरर और न जाने कितनी ही तरह की जॉनर की फिल्मों में काम किया. लेकिन बिग बी का एंग्री यंग मैन वाला किरदार उनके फैंस को सबसे ज्यादा अनमोल है. ‘शोले’ से लेकर ‘दीवार’ और ‘कालिया’ तक में अमिताभ ने जिस एंग्री यंग मैन के किरदार को निभाया वो आज भी याद किया जाता है. इन्हीं किरदारों के कहे डायलॉग आज भी उनके फैंस को मुंहज़बानी याद हैं.