Amitabh Bachchan, Ajay Devgan And Rakul Preet Singh Starrer Movie Mayday Name Changed: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) एक साथ फिर से स्क्रीन शेयर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब इनकी अपकमिंग फिल्म मेडे (MayDay) का नाम बदल दिया गया है. मेकर्स ने इनकी फिल्म का नया नाम रनवे 34 (Runway 34) कर दिया है. नाम बदलने के साथ-साथ पोस्टर भी रिलीज किया गया है. बिग बी और अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन पोस्टर्स को शेयर किया है. जिसमें दोनों का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. पोस्टर रिलीज के साथ-साथ मेकर्स ने रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. ऐसे में फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.


मेडे में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन (Amitabh Bachchan And Ajay Devgn) के साथ-साथ रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 2022 में 29 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म का नाम पहले मेडे था और अब इसका नाम रनवे 34 कर दिया गया है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि ये फिलम मई के महीने में रिलीज होगी. हालांकि बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दी गई. इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के अलावा रकुल प्रीत सिंह ने भी पोस्टर शेयर किया था.






दमदार लुक पोस्टर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा-मेडे अब रेनवे 34, अपनी सीट बेल्ट बांधे और कर कर बैठें. सच्ची घटनाओं पर आधारित #Runway34 ईद पर, 29 अप्रैल 2022. वहीं अजय देवगन ने फिल्म से अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा- कथित तौर पर फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है जो 2015 में घटित हुई थी. जब एक उड़ान को मध्य-पूर्वी देस से तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ना पड़ गया था जो बेहद खतरनाक था. वहीं रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने लुक का पोस्टर शेयर किया है.






अजय देवगन ने खुद ही रनवे 34 को डायरेक्ट किया है. एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने कहा था कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना बेदह खुशी की बाद है. मैंने उनसे अधिक समर्पित एक्टर कभी नहीं देखा है. उनके सामने हम कुछ नहीं हैं. जब वह सेट पर होते हैं तो रिहर्सल करते रहते हैं, सीन के बारे में सोचते रहते हैं. ये अभूतपूर्व है.






अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो रनवे 34 के अलावा थैंक गॉड, मैदान, रुद्र और दृश्यम 2 में नजर आएंगे. हाल ही में अजय देवनग ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किए है. इस मौके पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने उन्हें बधाई दी थी.


ये भी पढ़ें..


Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Release Date: BTS वीडियो में दिखी Ranveer Singh और Alia Bhatt की सिजलिंग केमिस्ट्री


Atrangi Re Song Chaka Chak: 'पति Dhanush' की सगाई में अतरंगी Sara Ali Khan ने किया चकाचक डांस, देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस