Cannes से लौटते ही अभिषेक बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी सदस्य का हुआ निधन
Abhishek Bachchan Suit stylist Died : अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी पत्नी और बेटी आराध्य बच्चन के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 अटेंड कर के लौटे हैं और घर आते ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Abhishek Bachchan Suit Stylist Died : बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी पत्नी और बेटी आराध्या बच्चन के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 अटेंड कर के लौटे हैं और घर आते ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर लौटते ही अभिषेक को एक बुरी खबर मिली है जिससे उनका दिल टूट गया है. अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके परिवार के और अमितभ बच्चन के बेहद करीबी कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया है. अपने पोस्ट में एक्टर ने ये भी बताया है अकबर ने बिग बी के लिए कई सूट ना सिर्फ सिले थे, बल्कि ख़ुद काटे भी थे. अभिषेक के लिए पहला सूट भी उन्होंने ही तैयार किया था.
अभिषेक ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बेहद दुखद समाचार के साथ घर लौटा हूं. फिल्मी दुनिया के एक सच्चे दिग्गज अकबर शाहपुरवाला का निधन हो गया. मैं उन्हें अक्की अंकल के नाम से जानता था. जहां तक मुझे याद है मेरे पिता के ज्यादातर कॉस्ट्यूम और सूट उन्होंने ही बनाए थे, मेरी कई फिल्मों के लिए भी उन्होंने ही सूट बनाए थे. उन्होंने बच्चे की तरह मेरा सबसे पहला सूट काटा था और सिला भी था जो मेरे पास अभी भी है. वो सूट मैंने रिफ्यूजी के प्रीमियर में पहना था. अगर आपके कॉस्ट्यूम और सूट काचिन और गबाना तक पहुंच गए होते तो आज आप स्टार होते. यही उनका प्रभाव और प्रतिष्ठा थी. अगर वो खुद आपका सूट काटते हैं तो वो आपसे सच्चा प्यार करते हैं. उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि 'सूट काटना सिर्फ सिलाई नहीं है, ये एक भावना है. जब तुम मेरे सूट पहनते हो, उसकी हर एक सिलाई बहुत प्यार से की जाती है. जिसमें आशीर्वाद होता है'.
'मेरे लिए वह दुनिया का सबसे अच्छा सूट बनाने वाले थे. अक्की अंकल, आपने मेरे लिए जो सूट बनाए हैं, मैं आज रात उनमें से एक पहनूंगा और धन्य महसूस करूंगा! आपकी आत्मा को शांति मिले'
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

