एक्सप्लोरर
कई साल बाद फिर एकसाथ 'मे डे' में स्क्रीन शेयर करेंगे अजय देवगन-अमिताभ बच्चन, शूटिंग की तस्वीरें हुई वायरल
अमिताभ बच्चन और अजयदेवगन बहुत जल्द बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं.इसके लिए दोनों ने अफनी आने वाली फिल्म 'मे डे'की शूटिंग भी शुरू कर दी है. वहीं सेट से दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई है.जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
![कई साल बाद फिर एकसाथ 'मे डे' में स्क्रीन शेयर करेंगे अजय देवगन-अमिताभ बच्चन, शूटिंग की तस्वीरें हुई वायरल Amitabh Bachchan and Ajay Devgan were seen shooting for the new film कई साल बाद फिर एकसाथ 'मे डे' में स्क्रीन शेयर करेंगे अजय देवगन-अमिताभ बच्चन, शूटिंग की तस्वीरें हुई वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/08131709/pjimage-66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर अजय देवगन एक बार फिर अपने निर्देशन में एक नया प्रोजेक्ट शुरू कर चुके हैं. अजय देवगन के इस नई फिल्म का नाम 'मे डे' बताया जा रहा है. हालांकि प्रोजेक्ट की शुरुआत से पहले ही इसे लेकर लगातार चर्चा चलती रही है. वहीं अब फिल्म के निर्माताओं की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक ऐलान किया जा चुका है.
पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई शूटिंग
इस फिल्म के लिए पिछले साल दिसंबर में शूटिंग शुरू हो चुकी है. हैदराबाद में इस फिल्म का अहम हिस्सा शूट किया गया था. इस फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे. इससे पहले दोनों स्टार फिल्म सत्याग्रह में एक साथ स्कीन शेयर करते दिखे थे. काफी लंबे वक्त बाद दोनों को एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए दर्शकों में खासी उत्सुकता है.View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन ने मुंबई में की फिल्म की शूटिंग
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने मुंबई में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग की है. इस दौरान सेट पर कोविड संक्रमण को रोकने के लिए खासा एहतियात बरता गया है. सेट पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होता दिखाई दिया. जानकारी के मुताबिक फिल्म अप्रैल 2021 में थिएटर्स में रिलीज की जा सकती है.View this post on Instagram
कई सितारे आएंगे फिल्म में नजर
फिल्म में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के अलावा कई स्टार्स भी दिखाई देंगे। फिल्म में रकुलप्रीत सिंह, अंगीरा धर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगी. इसके अलावा आकांक्षा सिंह फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. खास बात ये कि पॉपुलर यूट्यूब क्रिएटर कैरी मिनाटी भी इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. 'मे डे' में व्यस्त बिग बी अमिताभ बच्चन इस वक्त कई अहम प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन इस फिल्म के अलावा ब्रह्मास्त्र, चेहरे और झुंड जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभा रहे हैं. जल्द ही ये फिल्में भी दर्शकों के बीच हो सकती हैं.ये भी पढ़ें-
सौम्या टंडन ने घूमर सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, अब तक लाखों बार देखा जा चुका है यह वीडियो
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)