भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फैन-फॉलोइंग दुनियाभर में है. लोग उनकी बल्लेबाजी के दीवाने हैं. साथी ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनकी बॉन्डिंग भी किसी से छिपी नहीं है. दोनों अक्सर एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते स्पॉट किए जाते हैं. हाल ही में अनुष्का मां बनी हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वह विराट का हर मैच देखने मैदान में पहुंचती थीं.


इन दिनों एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा काफी खुश नजर आ रही हैं क्योंकि वह कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची थीं और अमिताभ बच्चन ने उनसे मजाक भी किया था. दरअसल शो में एक कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठी हुई थीं. इस दौरान अमिताभ उनसे क्रिकेट को लेकर एक सवाल पूछते हैं. 






कंटेस्टेंट क्रिकेट के सवाल पर कहती हैं कि वह मैच नहीं देखती हैं. इस बीच अनुष्का उन्हें बताती हैं कि उनके पति (विराट कोहली) क्रिकेटर हैं और वह उनके लिए क्रिकेट देखती हैं. इससे पहले अमिताभ कहते हैं- 'केवल उनको देखने के लिए.' जवाब में अनुष्का कहती हैं- 'नहीं सर, टीम को सपोर्ट करने के लिए.'


शो का पूरा माहौल बदल जाता है. अमिताभ बच्चन बीच में कहते हैं- 'सभी जानते हैं कि टीवी पर क्या होता है.' बिग बी अनुष्का की तरफ फ्लाइंग किस का इशारा करते हैं. दरअसल अमिताभ उस वाकये का जिक्र कर रहे थे जब अनुष्का शर्मा की तरफ विराट कोहली ने फ्लाइंग किस की थी. 


ये भी पढ़ें-


लग्जरी कारें और शानदार बंग्ले के मालिक हैं सचिन तेंदुलकर, नेट वर्थ जानकर जाएंगे चौंक


राधे के ट्रेलर से वायरल हो रहा है दिशा पाटनी का बोल्ड लुक, देखें ये 5 तस्वीरें