Kaun Banega Crorepati 13 Show: Riteish Deshmukh ने Amitabh Bachchan के फेमस डायलॉग को अपनी पत्नी Genelia के लिए किए रिक्रिएट
Kaun Banega Crorepati 13: रियलिटी शो के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो साझा किया जिसमें रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के लिए डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे है.

Kaun Banega Crorepati 13 Guest: बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) के आने वाले 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में मेहमान के रूप में नजर आएंगे. रियलिटी शो के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो साझा किया, जिसमें रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के लिए डायलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं. ये आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए प्यार, हंसी और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. आपको बता दें, प्रोमो में रितेश अमिताभ बच्चन के फेमस डायलॉग को रिक्रिएट करते दिखाई दिए.
View this post on Instagram
रितेश बिग बी कि फिल्म 'कभी-कभी' के एक डायलॉग को जेनेलिया के लिए अपने घुटने पर बैठ कर बोलते दिखाई दे रहे हैं. जेनेलिया देशमुख को शरमाते हुए रितेश ने कहा, ‘मेरे लिए जहां तुम खड़ी हो जाती हो, लाइन वही से शुरू हो जाती है. उन्होंने आगे कहा, रिश्ते में तो हम तुम्हारे में पति लगते हैं, लेकिन नाम है जेनेलिया चा नौरा.’ रितेश के इन सभी रिक्रिएट डायलॉग को लेकर उनकी पत्नी ने कहा, ‘कितना क्यूट है.’ रितेश के इस परफॉर्मेंस को देखकर बिग बी ने कहा, ‘वाह वाह’ इसी के साथ एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
दूसरे प्रोमो में रितेश ने खुलासा किया था कि उन्हें जेनेलिया के पति के रूप में पहचाना गया था. जब वो एक सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग मैच के लिए बेंगलुरु गए थे. अरबाज खान के टॉक शो पिंच 2 में, रितेश ने खुलासा किया था कि उन्होंने दो स्टाफ को ये कहते सुना था कि ये 'जेनेलिया के पति' है. रितेश देशमुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. रितेश देशमुख की लास्ट रिलीज फिल्म 'बागी 3' थी. रितेश सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' का भी हिस्सा हैं.
KBC 13: प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी 25 लाख रुपये के इस सवाल पर अटके, क्या आप जानते हैं जवाब?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

