KBC 13: टीवी के फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (kBC) का 13वां सीजन चल रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. शो के होस्ट सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनसे हॉट सीट पर बैठकर सावल पूछते हैं. इसी क्रम में सोमवार को कुल तीन कंटेस्टेंट्स को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला, जिसमें संचाली चक्रवर्ती, दीप्ति तुपे और प्रसाद सुभाष मेनकुदले का नाम मुख्य रूप से शामिल था. इन तीनों में सबसे ज्यादा रकम जीतने वालीं संचाली चक्रवर्ती थीं, जिन्होंने  6 लाख 40 हजार रुपये अपने नाम किए.


हॉट सीट पर पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट कोलकाता की एक डॉक्टर संचली चक्रवर्ती थीं. वह कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ हैं. उन्होंने अपना एमबीबीएस और पीडियाट्रिक्स में 3 साल का रेजिडेंसी प्रोग्राम पूरा किया है.  शो पर संचाली ने बताया कि बच्चे के शारीरिक, व्यवहारिक और मानसिक विकास को सुनिश्चित करना उनका काम है.



अमिताभ बच्चन ने पूछा अपनी फिल्म से जुड़ा सवाल 


गेम के दौरान बिग बी ने संचाली से एंटरटेनमेंट और पौराणिक कथाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों से सवाल पूछे. उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों में से एक उनकी 1969 की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से संबंधित था. उनसे सवाल था, "1969 की फिल्म सात हिंदुस्तानी के निर्माता, निर्देशक और कहानीकार कौन थे?" और इसका सही जवाब था ख्वाजा अहमद अब्बास.


जानिए इस एपिसोड में कौन-कौनसे सवाल पूछे गए 


सवाल: किस वैश्विक नेता को वर्ष 2020 के लिए मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
जवाब: शेख मुजीबुर रहमान



सवाल: 1969 की फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के निर्माता, निर्देशक और कहानीकार कौन थे?
जवाब: ख्वाजा अहमद अब्बास



सवाल: सबसे पहली बार किसी महिला को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
जवाब: 1903



सवाल: स्पिन, रिंस और ड्राई ये सभी शब्द किस घरेलू उपकरण से जुड़े हैं?
जवाब: वॉशिंग मशीन



सवाल: इनमें से क्या भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को आसानी से लागू करने और उसपर निगरानी रखने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है?
जवाबः कोविन



सवाल: स्वादिष्ट पेय ‘सोलकढ़ी’ बनाने में मुख्य रूप से किस फल का उपयोग किया जाता है?
जवाब: कोकम



सवाल: यहां भगवान विष्णु का अभिवादन करने वाले ऋषि कौन हैं? (एक तस्वीर दिखाई गई थी)
जवाब: नारद



सवाल: युवा भारतीयों को सार्वजनिक सेवा के लिए एकजुट और प्रशिक्षण करने के लिए किस राष्ट्रवादी नेता ने पुणे में ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना की थी?
जवाब: गोपाल कृष्ण गोखले



सवाल: ‘कला और बूढ़ा चांद’ ‘तारापथ’ और ‘चिदंबरा’ किस कवि या लेखक की कृतियां हैं?
जवाब: सुमित्रानंदन पंत



सवाल: आमतौर पर भारत की संसद के प्रत्येक बैठक की शुरुआत इनमें से किससे होती है?
जवाब: पश्नकाल



सवाल: इनमें से किस मुहावरे का अर्थ है धोखा देना?
जवाब: आंखों में धूल झोंकना



सवाल: एप्पल इंक द्वारा बनाए गए कई उत्पादों के नाम से पहले आमतौर पर कौन सा एक अक्षर होता है?
जवाब: आई (I)



सवाल: इनमें से किस भारतीय उपनाम का शाब्दिक अर्थ ‘भूमि या राष्ट्र का प्रधान’ होता है?
जवाब: देशमुख



सवाल: जून 2021 में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, कौन बनें या बनी?
जवाब: शेफाली वर्मा



सवाल: इसमें से क्या विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात है?
जवाब: एंजेल फॉल्स, दक्षिण अमेरिका


ये भी पढ़ें :-


Priyanka Chopra Nick Jonas: खूब हिंदी समझते हैं निक, प्रियंका की एक फिल्म के हैं ऐसे दीवाने, हर बार देखकर होते हैं खुश


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ये किरदार हैं आपस में रिश्तेदार, कोई है पति-पत्नी तो कोई है भाई बहन