KBC 12: अमिताभ बच्चन की मौसी ने इस कंटेस्टेंट को पढ़ाई थी हिंदी, मिलकर हैरान रह गए बिग बी
KBC 12: उदयभानु नटराजन को अमिताभ बच्चन की मौसी ने पढ़ाया है. इस बात का खुलासा खुद उदयभानु ने शो पर किया.
![KBC 12: अमिताभ बच्चन की मौसी ने इस कंटेस्टेंट को पढ़ाई थी हिंदी, मिलकर हैरान रह गए बिग बी Amitabh bachchan aunt is the hindi teacher of this contestant big b gets shocked KBC 12: अमिताभ बच्चन की मौसी ने इस कंटेस्टेंट को पढ़ाई थी हिंदी, मिलकर हैरान रह गए बिग बी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/20143120/Amitabh-bachchan-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KBC 12: रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर एक ऐसे कंटेस्टेंट दिखाई दिए जिनसे मिलकर होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए. ये कंटेस्टेंट हैं उदयभानु नटराजन. उदयभानु नटराजन को अमिताभ बच्चन की मौसी ने पढ़ाया है. इस बात का खुलासा खुद उदयभानु ने शो पर किया.
अमिताभ बच्चन ने उदयभानु नटराजन से सवाल किया कि केरल के होने के बाद भी उनकी हिंदी इतनी अच्छी कैसे है? इस पर उदयभानु ने जो जवाब दिया उसे सुनकर खुद महानायक भी हैरान रह गए. उदयभानु ने कहा, "ये आपके परिवार की बदौलत है... आपकी मासी जी हमारी हिंदी की टीजर थीं- श्रीमती वर्षा सूरी.. 1973 में आपकी फिल्म 'जंजीर' आई थी उसके लिए वर्षा मैम हमें लेकर गई थीं. हिंदी की नींव उन्हीं ने रखी है... ये सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए और बोले आपका और मेरा संबंध निकल रहा है."
View this post on Instagram
इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ साथ दर्शक भी काफी हैरान दिखाई दिए. इसके साथ ही उदयभानु ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी शो में खुलकर बात की. उदयभानु एक प्राइवेट कंपनी में डेप्युटी जनरल के तौर पर काम करते हैं. उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि वो केरला से हैं और उनकी पत्नी नॉर्थ इंडिया से हैं तो उनकी शादी में काफी परेशानियां आई थीं. माता-पिता तैयार नहीं थे लेकिन कई सालों बाद आखिर सब ठीक हो गया.
ये भी पढ़ें:
घर और दुकानें गिरवी रख कर सोनू सूद कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद, लिया है 10 करोड़ का लोन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)