मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं. इन दिनों लगातार वह कोरोना वायरस को लेकर अपने चाहने वालों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. मगर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अमिताभ अपनी निजी तस्वीरों को भी पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को पोस्ट किया है.
हाल ही में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के जन्मदिन की पार्टी से अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है. तस्वीर में अमिताभ सुपरमैन के अवतार में हाथ में एक वीडियो कैमरा लिए नजर आ रहे हैं.
उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "अभिषेक के बचपन के दिनों में उनके लिए एक फैन्सी ड्रेस बर्थडे पार्टी..ड्रेस थीम 'सुपरमैन'..."
अभिनय की बात करें, तो अमिताभ आने वाले समय में 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. इसके साथ ही साथ वह 'झुंड', 'गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' में भी नजर आएंगे.
फिलहाल अभिनेता कोरोना वायरस से बचने के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में एक और कदम उठाया है. उल्लेखनीय है कि हर रविवार को अमिताभ अपने घर से सामने फैंस का अभिवादन करते हैं. मगर कोरोना वायरस के फैले संक्रमण को देखते हुए उन्होंने रविवार को फैंस मुलाकात करने के इस प्लान को टाल दिया है.