Sholay से लेकर Sharaabi तक, देखें Amitabh Bachchan के बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स
ज़ंजीर से लेकर ब्लैक तक ऐसी न जाने कितनी ही अनगिनत फिल्में हैं जो केवल और केवल अमिताभ की बेहतरीन अदायगी और दमदार डायलॉग्स के लिए जानी जाती है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)... जिन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक ऐसी फिल्म दीं हैं, जो आज भी लोगों के जहन में हैं. ज़ंजीर से लेकर ब्लैक तक ऐसी न जाने कितनी ही अनगिनत फिल्में हैं जो केवल और केवल अमिताभ की बेहतरीन अदायगी और दमदार डायलॉग्स के लिए जानी जाती है.
रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं... नाम है शहंशाह…
डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है…
ऐसे ही न जाने कितने डायलॉग्स लोगों की जुबां पर रहते हैं और गाहे बगाहे कहीं न कहीं रोजमर्रा की जिंदगी में बोले भी जाते हैं. तो चलिए एक बार फिर ले चलते हैं आपको उन्हीं पुरानी यादों में दिखाते हैं अमिताभ बच्चन के बेहतरीन सीन्स और डायलॉग्स और शुरुआत करते हैं अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म शोले से.
1975 में रिलीज फिल्म शोले के बारे में क्या कहें. हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार शोले को अमिताभ बच्चन के करियर की भी सुपरहिट फिल्म कहा जाता है. इस फिल्म का वो सीन तो आपको याद ही होगा जब अमिताभ जाते हैं धर्मेंद्र यानि वीरू का रिश्ता मौसी जी के पास लेकर... देखिए शोले फिल्म से अमिताभ बच्चन का सुपरहिट कॉमेडी सीन.
1975 में ही शोले फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म ज़मीर रिलीज हुई थी. जिसमें उनके साथ विनोद खन्ना और शम्मी कपूर जैसे दिग्गज थे. चलिए दिखाते हैं आपको इसी फिल्म का एक सुपरहिट सीन.
‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता…' दीवार फिल्म में अमिताभ बच्चन ने पर्दे पर ये डायलॉग बोला जो कि आज तक हिट है. देखिए किस अंदाज में अमिताभ ने ये डायलॉग बोला और क्यों ये इतना हिट हुआ.
क्या हुआ मन नहीं भरा... तो टेंशन मत लीजिए. खुदा गवाह से लेकर ब्लैक तक अमिताभ बच्चन के बेहतरीन सीन्स देखिए इस वीडियो में.
ये भी पढ़ेः नीली कुर्ती और जूती पहन घर से निकलीं Gauhar Khan, पति Zaid Darbar का भी दिखा दमदार लुक