Amitabh Bachchan Congratulates Vicky Kaushal Father: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding) के लिए विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल (Shyam Kaushal) को बधाईयां दी हैं. इसके लिए अमिकाभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है और प्यारा सा कैप्शन लिखा है.
अमित्भ बच्चन ने श्याम कौशल के साथ सेट से एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन और श्याम कौशल एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, "एक्शन डायरेक्टर शाम (श्याम) कौशल, विक्की के पिता के साथ सेट पर.. सालों से उनके साथ काम करता आ रहा हूं.. एक बेहद शांत और शालीन व्यक्ति.. वधाईयां वधाईयां वधाईयां."
अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसपर कमेंट कर रहे हैं और वो भी विक्की कौशल के पिता का खूब बधाईयां दे रहे हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन कैचरीना कैफ के स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ ने एक एड शूट में कैटरीना के पिता की भूमिका निभाते हुए उनका कन्यादान भी किया था. विक्की कैटरीना की शादी के दौरान अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ के इस एड की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इसी महीने की 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के 'सिक्स सेंसेस फोर्ट' में शादी कर ली हैं. दोनों की शादी बहुत ही सीक्रेट तरीके से की गई थी औऱ शादी की तस्वीरें खुद विक्की और कैटरीना ने ही इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ शेयर की हैं. बता दें कि विक्की और कैट की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली के लोग ही शामिल हुए थे. कैटरीना ने शादी में सब्यसाची का डिजाइनर लहंगा और हैवी ज्वेलरी पहनी थी और विक्की ने शेरवानी के साथ मैचिंग पगड़ी पहनी थी.