अमिताभ बच्चन ने विराट-अनुष्का की जोड़ी पर बना दिया Joke, बोले- रंग अभी तक उतरा नहीं और...
अमिताभ बच्चन ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पर एक चुटकला शेयर किया है. इस चुटकले को शेयर करत हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि होली रंग अभी उतरा नहीं है और त्यौहार वाले चुटकले अब भी आ रहे हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने विचार और रूटीन लाइफ से जुड़े अपने अनुभवों को फैंस के साथ शेयर करते हैं. बिग बी ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके भारतीय क्रिकेटर पति विराट को पर एक चुटकला शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने कलरफुल स्वेटशर्ट पहने हुए हैं. उनका बैकग्राउंड बिल्कुल काला है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"रंग अभी तक उतरा नहींः और त्यौहार के चुटकुले बंद नहीं हुए. अनुष्का और विराट का सम्मान करते हुए."
अमिताभ ने आगे लिखा,"इंगलिशः अनुष्का हैज ए ह्यूज अपार्टमेंट! हिंदीः अनुष्का के पास विराट खोली है. कर्टसी मेरे ब्लॉक के ईएफ से." बिग बी के इस चुटकले पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं. स्माइली वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखिए अमिताभ बच्चन का पोस्ट-
View this post on Instagram
इस पैरेंट्स बनें अनुष्का और विराट
बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट ने इस साल की शुरुआत में बेबी गर्ल वमिका का स्वागत किया था. अनुष्का 11 जनवरी 2021 को वमिका को जन्म दिया था. विराट और अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी. अनुष्का डिलीवरी के दो महीने बाद ही सेट पर वापसी कर ली है. हाल ही में उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी.
शूटिंग पर लौटीं अनुष्का
इन तस्वीरों में वह वैनिटी वैन से निकलते हुए दिखाई दी थीं. वह एक विज्ञापन के लिए शूट कर रही थी. अनुष्का को शूटिंग पर देखने वाले एक शख्स ने कहा,"अनुष्का शर्मा का शेप बेहतर हो गया है. वह एक मां बन गई हैं और वह सुनिश्चित है कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में बेहतर तरीके से संतुलन बनाए रख सकती हैं. इस दौरान वह काफी सुंदर और खुश दिखाई दे रही थी."
ये भी पढ़ें-
Separation: गे कपल अपूर्व असरानी और सिद्धांत ने 14 साल बाद तोड़ा रिलेशन, लिखा दिल छू ले वाला ये नोट
Video: करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीकेंड वीडियो, सब्जियां सुखाती आईं नजर