'धड़कनें बढ़ रही हैं, चिंता हो रही है' अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का यह है सच
अमिताभ बच्चन ट्विटर पर अक्सर अपनी जानकारी शेयर करते रहते हैं. इसी के साथ वह अपनी सेहत को लेकर भी फैंस को अपडेट करते रहते हैं. ऐसे में उनका एक ट्वीट इस समय हर किसी के चिंता में डाल रहा है.
!['धड़कनें बढ़ रही हैं, चिंता हो रही है' अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का यह है सच amitabh bachchan cryptic tweet leaves fans worried know the truth and big b health status here 'धड़कनें बढ़ रही हैं, चिंता हो रही है' अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का यह है सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/fab16360e30c2a6e16007bfa2d3c0bdb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड दुनिया के शहंशाह और सबके दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ट्विटर पर अक्सर अपनी जानकारी शेयर करते रहते हैं. चाहें वह उनके परिवार की तस्वीरें हों या फिर इमोशनल मैसेज. इसी के साथ वह अपनी सेहत को लेकर भी फैंस को अपडेट करते रहत्त हैं. ऐसे में उनका एक ट्वीट इस समय हर किसी के चिंता में डाल रहा है.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बीते 27 तारीख की रात एक ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने लिखा, 'दिल की धड़कनें बढ़ रही हैं, चिंता हो रही है. उम्मीद है सब ठीक होगा.' अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है. फैंस उनकी तबीयत को लेकर परेशान हैं. कई लोग उनके इस ट्वीट के बाद से कयास लगा रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य खराब ठीक नहीं है'.
T 4205 - heart pumping .. concerned .. and the hope ..🙏❤️
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 27, 2022
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का सच
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अमिताभ बच्चन सक्रिय रूप से एक ब्लॉग भी चलाते हैं. अपने ब्लॉग में ही उन्होंने इस ट्वीट के बारे में खुलासा किया है. अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग पोस्ट ने आखिरकार उनके ट्वीट के पीछे के रहस्य को भी सुलझा दिया है. पोस्ट में उन्होंने अपने पूरे दिन का रूटीन शेयर किया है और बताया कि कैसे वह शाम 5.30 बजे तक शूटिंग कर रहे थे और फिर ड्राइव कर मड आइलैंड से अपने घर जलसा रात को 8.30 बजे पहुंचे, यानी बिग बी के पोस्ट से अब साफ हो गया है कि उनकी तबीयत ठीक है और उनका ट्वीट शूटिंग की थकान की वजह से था.
वैसे आपको बता दें कि, उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी एक्टिव हैं. हर दिन करीब 12-12 घंटे वह काम करते हैं. ऐसे में फैंस द्वारा उनकी चिंता करना लाजमि है. आने वाले समय में भी बिग बी कई फिल्मों में नजर आएंगे. इनमें झुंड', 'रनवे 34', 'Uyarndha Manithan', 'गुड बाय', 'ऊंचाई', 'प्रोजेक्ट के' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)