बॉलीवुड दुनिया के शहंशाह और सबके दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ट्विटर पर अक्सर अपनी जानकारी शेयर करते रहते हैं. चाहें वह उनके परिवार की तस्वीरें हों या फिर इमोशनल मैसेज. इसी के साथ वह अपनी सेहत को लेकर भी फैंस को अपडेट करते रहत्त हैं. ऐसे में उनका एक ट्वीट इस समय हर किसी के चिंता में डाल रहा है.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बीते 27 तारीख की रात एक ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने लिखा, 'दिल की धड़कनें बढ़ रही हैं, चिंता हो रही है. उम्मीद है सब ठीक होगा.' अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट ने प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है. फैंस उनकी तबीयत को लेकर परेशान हैं. कई लोग उनके इस ट्वीट के बाद से कयास लगा रहे हैं कि उनका स्वास्थ्य खराब ठीक नहीं है'.
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का सच
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि अमिताभ बच्चन सक्रिय रूप से एक ब्लॉग भी चलाते हैं. अपने ब्लॉग में ही उन्होंने इस ट्वीट के बारे में खुलासा किया है. अमिताभ बच्चन के इस ब्लॉग पोस्ट ने आखिरकार उनके ट्वीट के पीछे के रहस्य को भी सुलझा दिया है. पोस्ट में उन्होंने अपने पूरे दिन का रूटीन शेयर किया है और बताया कि कैसे वह शाम 5.30 बजे तक शूटिंग कर रहे थे और फिर ड्राइव कर मड आइलैंड से अपने घर जलसा रात को 8.30 बजे पहुंचे, यानी बिग बी के पोस्ट से अब साफ हो गया है कि उनकी तबीयत ठीक है और उनका ट्वीट शूटिंग की थकान की वजह से था.
वैसे आपको बता दें कि, उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी एक्टिव हैं. हर दिन करीब 12-12 घंटे वह काम करते हैं. ऐसे में फैंस द्वारा उनकी चिंता करना लाजमि है. आने वाले समय में भी बिग बी कई फिल्मों में नजर आएंगे. इनमें झुंड', 'रनवे 34', 'Uyarndha Manithan', 'गुड बाय', 'ऊंचाई', 'प्रोजेक्ट के' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.