ननद Shweta Nanda को बिल्कुल भी नहीं भाती भाभी Aishwarya Rai Bachchan की ये आदत
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) ने अपनी भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें ऐश्वर्या की कौन सी बात पसंद नहीं है.
भले ही हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा फिल्मों में काम नहीं करती लेकिन फिर भी उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. अक्सर पापा अमिताभ बच्चन के साथ श्वेता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होती रहती हैं.
इसके अलावा श्वेता अपनी भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं लेकिन ऐश्वर्या की एक बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है और इस बात का खुलासा श्वेता ने अपने इंटरव्यू में किया था. दरअसल, इस इंटरव्यू में श्वेता नंदा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत से खुलासे किए थे.
जब श्वेता से ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के बारे में सवाल पूछा गया कि उन्हें ऐश्वर्या की किस आदत से नफरत है, किसे झेलती हैं और किस आदत को पसंद करती हैं? तो इस सवाल पर श्वता नंदा ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, 'ऐश्वर्या बहुत अच्छी मां हैं और एक स्ट्रॉन्ग औरत हैं. यही बात मुझे उनमें सबसे अच्छी लगती है.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'ऐश्वर्या मैसेज और फोन का जवाब नहीं देती, ये बात मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है.' इसके अलावा श्वेता ने बताया कि वो ऐश्वर्या के टाइम मैनेजमेंट को टॉलरेट करती हैं. आपको बता दें कि श्वेता ने साल 1997 में निखिल नंदा से शादी कर ली थी. शादी के बाद उन्होंने बेटी नव्या और बेटे अगस्त्य को जन्म दिया.
यह भी पढ़ेंः Raveena Tandon ने Ranveer Singh को कर दिया था फिल्म के सेट से बाहर, जानें किस्सा