बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का आज 47वां जन्मदिन है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने उनके साथ एक थ्रोबैक तस्वीर को शेयर किया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
बेटियां सबसे अच्छी होती हैं- अमिताभ
अमिताभ ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जो ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्म में है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बेटियां सबसे अच्छी होती हैं, आप सभी का धन्यवाद श्वेता को शुभकामनाएं देने के लिए." इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है.
श्वेता की बेटी ने भी शेयर की तस्वीर और कहा आप से बेहतर कोई नहीं
आपको बता दें, इस शेयर की गई तस्वीर में एक ओर श्वेता के बचपन की तस्वीर है तो वहीं दूसरी ओर हाल ही में खिंचवाई तस्वीर है. वहीं, इस मौके पर श्वेता की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी बेहद खास अंदाज में अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कहा, "हैप्पी बर्थडे मां, पापा. आप से बेहतर कोई नहीं." आपको बता दें, श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा का जन्म 18 मार्च को होता है. यानी कि कल वो 47 साल के हो जाएंगे.
बता दें, श्वेता का जन्म मुंबई में सन्न 1974 में हुआ था. फिल्मी परिवार होने के बावजूद वो इस इंडस्ट्री से दूर रहीं. साल 1997 में उन्होंने निखिल नंदा से शादी की और आज दोनों के दो बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें.