Amitabh Bachchan ने फिल्म Black में काम करने के बाद नहीं ली थी Sanjay Leela Bhansali से फीस
Amitabh Bachchan Movie Black: अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'ब्लैक' में काम करने के बाद संजय लीला भंसाली से अपनी फीस नहीं ली थी.
![Amitabh Bachchan ने फिल्म Black में काम करने के बाद नहीं ली थी Sanjay Leela Bhansali से फीस Amitabh bachchan did not charge any fee for sanjay leela bhansali movie black Amitabh Bachchan ने फिल्म Black में काम करने के बाद नहीं ली थी Sanjay Leela Bhansali से फीस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/9fd9eb2aad2cab8098a14aeba9678c8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan Movie Black: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पिछले कुछ सालों में कई तरह की फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी कई फिल्में इंटरनेशनल फिल्म समारोहों में भी प्रदर्शित की गई हैं और उनके अभिनय को भारी प्रशंसा भी मिली है. बॉलीवुड की मास्टरपीस फिल्म मानी जाने वाली ब्लैक 15 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों द्वारा खूब प्यार मिला था. फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था. एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने खुद बताया था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी.
View this post on Instagram
भले ही संजय लीला भंसाली ने फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी साल 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म ब्लैक को सबसे बेहतरीन फिल्म माना गया था और आज भी माना जाता है. अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं किसी एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया था. उन्हें बताया था कि, ‘जब संजय लीला ये फिल्म मेरे पास लेकर आए थे तो मैंने इसकी कहनी को सुनते ही हां कर दिया था. क्योंकि मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहता था.’
View this post on Instagram
अमिताभ ने आगे बताया कि, ‘मैंने इस फिल्म को मुफ्त में करने का फैसला कर लिया था. अमिताभ ने फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए एक पैसा भी नहीं लिया. साथ ही अमिताभ ने अपने किसी ब्लॉग में इस बात का खुलासा करते हुए लिखा, ‘मैं संजय के साथ काम करना चाहता था, बाकी सभी कामों को देखने के बाद जो उन्होंने किया था और जब मौका आया तो ये काफी जबरदस्त था. मैंने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली थी.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)