नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने घरों के लिए निकले मजदूरों की मदद के लिए कई बॉलीवुड सितारे आगे आ रहे हैं. जहां हर तरफ सोनू सूद के चर्चे हो रहे हैं वहीं अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. बताया जा रहा है कि बिग बी ने उनके ऑफिस से जुड़े लोगों को ये आदेश दिए हैं कि उनकी तरफ से मजदूरों की मदद की जाए.



इसके बाद से ही अमिताभ बच्चन की एबी कॉर्प लिमिटेड के एमडी राजेश यादव जरूरतमदों की मदद कर रहे हैं. बिग बी से जुड़े एक सूत्र के मुताबकि अमिताभ बच्चन की तरफ "हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट के साथ मिलकर उनकी टीम जरूरतमंदों को 4500 पके हुए खाने के पैकेट बांट रही है. इसके अलावा उनकी टीम 1000 राशन के पैकेट भी हर रोज बांट रही है.

बिग बी की टीम मुंबई के अलग-अलग स्थानों जैसे हाजी अली दरगाह, अनटॉप हिल, घारावी, जुहू आदि पर रोजाना खाना बांट रही है. इसके अलावा कई स्थानीय अधिकारियों की मदद से अमिताभ बच्चन की टीम ने काफी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर बांटे हैं. साथ ही साथ अस्पतालों, बीएमसी कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों के अलावा अंतिम संस्कार स्थानों के लिए करीब 20, 000 से ज्यादा पीपीई किट भी डोनेट किए है.

यही नहीं बिग बी की टीम 9 मई के बाद से प्रतिदिन 2000 ड्राई फूड पैकेट, 2000 पानी की बोतलें और करीब 1200 जोड़ी चप्पल भी प्रवासी मजदूरों को बांट रही है. इसके अलावा उनकी टीम गुरुवार को 10 से ज्यादा बसों से मजदूरों को यूपी के लिए रवाना करेगी.