(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिवाली पर Amitabh Bachchan की फैमिली पिक्चर में दिखी पेंटिंग ने खींचा फैन्स का ध्यान, करोड़ों में है कीमत
बच्चन परिवार (Bachchan family) की इस तस्वीर में लोगों का ध्यान एक अलग चीज़ पर गया. दरअसल, फैन्स का ध्यान बैकग्राउंड में लगी एक बड़ी सी तस्वीर पर गया जो कि काफी अलग थी.
Amitabh Bachchan Diwali: दिवाली के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे जिन्होंने परिवार के साथ एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में जया बच्चन (Jaya Bachchan), अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), आराध्या बच्चन(Aaradhya Bachchan),अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda), नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) नज़र आ रही थीं. इस परफेक्ट फैमिली पिक्चर की तो सबने खूब तारीफ की लेकिन बच्चन परिवार की इस तस्वीर में लोगों का ध्यान एक अलग चीज़ पर गया. दरअसल, फैन्स का ध्यान बैकग्राउंड में लगी एक बड़ी सी तस्वीर पर गया जो कि काफी अलग थी.
View this post on Instagram
खूबसूरत फ्रेम में सजी इस तस्वीर में एक बुल बना हुआ था जिसे देखकर फैन्स इस सोच में पड़ गए कि आखिर इसे बनाया किसने है. आपको बता दें कि इस बुल आर्टवर्क को जाने-माने आर्टिस्ट मंजीत बावा ने बनाया था जिनका निधन 2008 में हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बुल आर्ट की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये है. मंजीत बावा की बात करें तो उनकी आर्ट वर्क इंडियन माइथोलॉजी और सूफी फिलॉसफी पर आधारित है.
मंजीत बावा की बनाई आर्टवर्क्स शक्ति, गति, प्रभुत्व, आशा और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह खासकर जानवरों नेचर और देवी देवताओं की पेंटिंग के लिए मशहूर हैं. वह अपनी पेंटिंग्स के जरिए इंसानों और जानवरों के बीच सद्भाव का संदेश भी देते थे.उनकी कई पेंटिंग्स को बड़े-बड़े ऑक्शन हाउस नीलाम करते हैं. उनकी पेंटिंग्स की कीमत 3-4 करोड़ रुपए के आसपास होती है.
Bachchan Family Diwali: Amitabh Bachchan ने परिवार संग मनाई दिवाली, श्वेता बच्चन ने शेयर की फोटो
Bachchan's Diwali: बच्चन परिवार ने 'जलसा' में सादगी से मनाई दीवाली, यहां देखिए Inside Photos