Fan Kisses On Amitabh Bachchan face : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फैन फॉलोइंग कभी कम नहीं हुई. ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बी (Amitabh Bachchan) का जादू हर उम्र के लोगों में देखने को मिलता है,फिर चाहें वो बूढ़े हों बच्चे हों या जवान. अब हाल ही में बिग बी ने फैन की इसी दीवानगी की एक झलक दिखाई है.
बिग ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्टर के पूरे चेहरे पर लाल रंग की लिपस्टिक के Kiss के निशान नज़र आ रहे हैं. फोटो में दिख रहा है कि बिग बी का पूरा चेहरा Kiss के निशानों से भरा हुआ है और एक्टर मुस्कुरा रहे हैं. वैसे अमिताभ बच्चन की ये फोटो पुरानी है, क्योंकि फोटो में एक्टर गर्म टोपी लगाए दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'अरे, पर देवी जी .. कोई जगह तो छोड़ो smile करने के लिए !'
वैसे अगर आप गौर से देखें तो आपको इस फोटो में एक ट्विस्ट नज़र आएगा. ये Kiss के निशान बिग बी चेहरे पर नहीं बल्कि किसी कांच या कैमरे के ऊपर लगे हुए हैं. बिग भी इस फोटो पर फैंस भी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. मनोज खन्ना नाम के एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ' देवी जी कौन है. जया जी को नही पता है शायद'.बिग बी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर हर वक्त किसी न किसी चीज़ शूटिंग में बिजी ही रहते हैं. बिग बी जल्द ही अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में रणबीर कपूर, अक्किनेनी नागार्जुन, मौनी रॉय और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इसके अलावा एक्टर 'ऊंचाई', 'बटरफ्लाई', 'गुड बाय' और Project K जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगे.
Urif Javed Video: उर्फी जावेद ने 'बिजली की तार' से बनाई ये ड्रेस, जमकर वायरल हो रही वीडियो
Priyanka Chopra ने किया बड़ा खुलासा, अमेरिका में प्रवासी होने का मतलब और अनुभव किया शेयर