दो अनजाने की शूटिंग के दौरान Rekha को दी थी Amitabh Bachchan ने ये सलाह, सुनकर और भी घबरा गई थीं एक्ट्रेस
Bollywood: पहली फिल्म में ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी असहज थे. इस फिल्म से पहले दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी बस दोनों एक दूसरे को नाम से जानते थे. रेखा यूं तो इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) से काफी सीनियर थीं लेकिन अमिताभ उस वक्त दीवार जैसी फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बन चुके थे.
एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने साथ में पहली फिल्म की थी दो अनजाने(Do Anjaane). लोगों को न केवल ये फिल्म पसंद आई बल्कि ये नई जोड़ी भी खूब भाई थी. आगे चलकर अमिताभ और रेखा ने साथ में तकरीबन 10 फिल्में की और इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी लेकिन पहली फिल्म में ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी असहज थे. इस फिल्म से पहले दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी बस दोनों एक दूसरे को नाम से जानते थे. रेखा यूं तो इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) से काफी सीनियर थीं लेकिन अमिताभ उस वक्त दीवार जैसी फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बन चुके थे.
फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाम सुनकर नर्वस हो गई थीं रेखा
एक इंटरव्यू में अभिनेत्री रेखा ने बताया था कि जब उन्हें पता चला था कि दो अनजाने में उनके अपोज़िट अमिताभ बच्चन होंगे तो वो काफी घबरा गई थीं क्योंकि उस वक्त अमिताभ बच्चन एक बड़ा नाम बन चुका था. जबकि अमिताभ सेट पर काफी गंभीर रहते थे और उनका फोकस केवल काम पर ही होता था. वहीं एक बार जब रेखा थोड़ी नर्वस थीं और अपनी लाइन्स ठीक से तैयार नहीं कर पा रही थीं तो उन्हें अमिताभ बच्चन ने अपनी अनूठी भारी भरकम दमदार आवाज़ में सलाह दी थी कि कम से कम वो अपने डायलॉग्स जरुर याद कर लें. और जब ये बात उन्होंने सुनीं तो उनकी घबराहट और भी बढ़ गई.
अमिताभ से सीखा सेट पर सीरियस रहना
रेखा ने ये भी बताया था कि वो अमिताभ बच्चन ही थे जिन्होंने उन्हें सेट पर गंभीर होना सिखाया और अमित जी के साथ काम करने के बाद उन्होंने सेट को कोई प्ले ग्राउंड नहीं बल्कि काम करने की जगह के तौर पर लिया और ईमानदारी से काम किया. क्योंकि उससे पहले रेखा ज्यादा प्रोफेशनल नहीं थीं. वो सेट से घंटो गायब हो जाया करती थीं. शूटिंग न करने के लिए बीमार होने का बहाना करती थीं.
ये भी पढ़ेंः Shweta Tiwari ने दोनों शादी और बच्चों को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा- जिंदगी में हर बार गलत इंसान मिले