Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda ने क्यूट फोटो की शेयर, बहन को किस करते दिखे भाई Agastya Nanda
भाई दूज के दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में नव्या के भाई उन्हें किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda ने क्यूट फोटो की शेयर, बहन को किस करते दिखे भाई Agastya Nanda Amitabh Bachchan grand daughter Navya Naveli Nanda Shares adorable childhood picture with brother agastya nanda Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli Nanda ने क्यूट फोटो की शेयर, बहन को किस करते दिखे भाई Agastya Nanda](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/baa7d574f067d21ba7294d372537b0b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड के लीजेंड अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भैया दूज के दिन भाई अगस्तय नंदा (Agastya Nanda) के साथ क्यूट फोटो शेयर की है. नव्या और अगस्तय की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी पंसद की जा रही है. फोटो में अगस्तय अपनी बहन नव्या को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नव्या ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई के साथ फोटो स्टोरी लगाई है. फोटो के साथ उन्होनें हिंदी में भाई दूज भी लिखा है.
नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी किड्स में काफी पॉपुलर हैं. इसके बावजुद नव्या नवेली नंदा ने बॉलीवुड को करियर के रूप में नहीं चुना. फिर भी नव्या के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं. जब भी नव्या फैमली के साथ फोटो शेयर करती हैं फैंस उन्हें काफी पंसद करते हैं.
नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन हैं. अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी नव्या नवेली अक्सर त्योहारों पर भाई अगस्तय नंदा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. दोनों भाई-बहन की बॉन्डिंग को नेटीजन्स काफी प्यार भी देते हैं.
View this post on Instagram
भाई दूज पर नव्या की फोटो को भी नेटीजन्स काफी पंसद कर रहे हैं. नव्या और अगस्तय की बचपन की फोटो में दोनों काफी क्यूट दिख रहे हैं. अगस्तय बहन नव्या को गाल पर किस रहे हैं. फोटो में अगस्तय पॉपुलर कॉर्टून शो की टीशर्टी पहने दिख रहे हैं. वहीं नव्या ने सिल्वर हार्ट बना टॉप पहना है. नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नव्या ने दीवाली के दिन भी पेस्टल पिंक कलर के लहंगा चोली में फोटो शेयर की थी. नव्या की फोटोज को फैंस अक्सर काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)