Navya Naveli Nanda: बॉलीवुड के लीजेंड अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भैया दूज के दिन भाई अगस्तय नंदा (Agastya Nanda) के साथ क्यूट फोटो शेयर की है. नव्या और अगस्तय की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर काफी पंसद की जा रही है. फोटो में अगस्तय अपनी बहन नव्या को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. नव्या ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई के साथ फोटो स्टोरी लगाई है. फोटो के साथ उन्होनें हिंदी में भाई दूज भी लिखा है. 


नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी किड्स में काफी पॉपुलर हैं. इसके बावजुद नव्या नवेली नंदा ने बॉलीवुड को करियर के रूप में नहीं चुना. फिर भी नव्या के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं. जब भी नव्या फैमली के साथ फोटो शेयर करती हैं फैंस उन्हें काफी पंसद करते हैं. 


नव्या नवेली नंदा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन हैं. अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी नव्या नवेली अक्सर त्योहारों पर भाई अगस्तय नंदा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. दोनों भाई-बहन की बॉन्डिंग को नेटीजन्स काफी प्यार भी देते हैं.  






भाई दूज पर नव्या की फोटो को भी नेटीजन्स काफी पंसद कर रहे हैं. नव्या और अगस्तय की बचपन की फोटो में दोनों काफी क्यूट दिख रहे हैं. अगस्तय बहन नव्या को गाल पर किस रहे हैं. फोटो में अगस्तय पॉपुलर कॉर्टून शो की टीशर्टी पहने दिख रहे हैं. वहीं नव्या ने सिल्वर हार्ट बना टॉप पहना है. नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नव्या ने दीवाली के दिन भी पेस्टल पिंक कलर के लहंगा चोली में फोटो शेयर की थी. नव्या की फोटोज को फैंस अक्सर काफी पसंद करते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Ananya Panday की कजिन Alanna Panday ने कर ली सगाई, फिल्मी अंदाज में बॉयफ्रेंड ने मालदीव के बीच पर किया प्रपोज 


Sonam Kapoor ने सेट किए फेस्टिव गोल्स, व्हाइट अनारकली लुक्स ने जीता फैंस का दिल, पति Anand Ahuja ने किया ये कमेंट