Amitabh Bachchan Surgery: अमिताभ बच्चन ने करवाई है मोतियाबिंद की सर्जरी, रिपोर्ट का दावा
Amitabh Bachchan Surgery: महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी सर्जरी की खबर से सभी को परेशान कर दिया था. हालांकि अब रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है.
Amitabh Bachchan Surgery: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महानायक 24 घंटे में घर वापस आ जाएंगे. इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मनोरंजन पोर्टल बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, "यह कुछ नहीं है, केवल एक मोतियाबिंद सर्जरी हुई है. अमिताभ बच्चन अगले 24 घंटों में घर वापस आ जाएंगे."
दिग्गज अभिनेता ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर सर्जरी के लिए जाने के बारे में लिखा था. उन्होंने संकेत देते हुए लिखा था, "मेडिकल कंडीशन..सर्जरी..लिखने में असमर्थ." हालांकि, उन्होंने चिकित्सा स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया और न ही उस प्रक्रिया के बारे में बात की, जिससे उन्हें गुजरना था. अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए चिंतित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया.
पिछले साल बिग बी कोरोनावायरस की चपेट में आए थे, जहां वह बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे. अभिनेता के कार्यालय को विवरणों की आधिकारिक पुष्टि करना अभी बाकी है.
T 3826 - कुछ ज़रूरत से ज़्यादा बढ़ गया है ; कुछ काटने पर सुधरने वाला है ; जीवन काल का कल है ये , कल ही पता चलेगा कैसे रहे वे ❤️????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 26, 2021
बिग बी की बैक टू बैक पांच फिल्में आ रही हैं. उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी का मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा 'चेहरे' है, जिसमें सह-कलाकार इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं. अभिनेता वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'मेडे' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं.
ये भी पढ़ें: