When Amitabh Bachchan was in debt: साल 1999 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए किसी काले अध्याय की तरह था. दरअसल, 1999 में अमिताभ बच्चन दिवालिया होने की कगार पर आ गए थे. अमिताभ बच्चन की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) बुरी तरह से कर्जे में डूब गई थी. बिग बी पर 90 करोड़ का कर्जा था और नौबत यहां तक आ गई थी कि लोग अपने पैसे मांगने अमिताभ के घर तक आने लगे थे. खुद अमिताभ बच्चन ने 2013 में दिए एक इंटरव्यू में उस कठिन दौर के बार में बताया था.
अमिताभ के अनुसार, लोग ना सिर्फ पैसे वापस मांगते बल्कि एक बार तो घर ‘प्रतीक्षा’ की कुर्की करवाने के लिए भी कुछ लोग आ धमके थे. इतना ही नहीं, बिग बी के मुताबिक, लोग पैसे मांगने के दौरान बुरा-भला कहते थे और धमकी भी देते थे. बिग बी ने इस इंटरव्यू में बताया था कि 44 सालों के पूरे प्रोफेशनल करियर में ऐसा बुरा समय उन्होंने कभी नहीं देखा था. अमिताभ कहते हैं, ‘लोगों के पैसे कैसे चुकाएं इसे लेकर मैने सभी ऑप्शन पर सोचा और मुझे समझ आया कि मैं केवल एक्टिंग ही कर सकता हूं. इसके बाद मैं सीधे यश चोपड़ा जी के पास गया और उनसे काम मांगा’. आपको बता दें कि यश चोपड़ा, अमिताभ बच्चन के घर के पास ही रहते हैं.
बिग बी की मानें तो यश चोपड़ा साहब ने उन्हें फिल्म ‘मोहब्बतें’ में ब्रेक दिया था. इसी दौरान उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' शो मिला जिसके बाद अमिताभ ने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. अमिताभ बच्चन ने इस इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैने अपना सारा कर्जा एक ही बार में उतार दिया था’. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो अमिताभ इस समय इंडस्ट्री के सबसे बिज़ी स्टार्स में से एक हैं. 78 साल के हो चुके अमिताभ जल्द ही चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे और गुडबाय जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:
हीरो से पीछे नहीं हैं साउथ की टॉप अभिनेत्रियां, Anushka Shetty से Nayanthara तक की करोड़ों में है फीस