What! 'जलसा' और 'प्रतीक्षा' के बाद बिग बी ने खरीदा एक और इतना महंगा घर, पड़ोसन हैं सनी लियोनी
अमिताभ बच्चन के इस नए घर की कीमत दोनों की सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की नई पड़ोसन को लेकर भी नेटिजंस के बीच काफी चर्चे हो रहे हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक नया आशियाना खरीद है. ये खबर और इस नए घर की कीमत दोनों की सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की नई पड़ोसन को लेकर भी नेटिजंस के बीच काफी चर्चे हो रहे हैं. दरअसल, जलसा और प्रतीक्षा समेत मुंबई में तमाम लैविश प्रॉपर्टी और बंगलो के मालिक अमिताभ बच्चन ने मायानगरी में एक और खूबसूरत प्रोपर्टी अपने नाम कर ली है. जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में 31 करोड़ बताई गई है.
यूं तो ये कीमत आसमान छूने वाली है लेकिन जब बात बिग बी की हो तो भला कीमत क्या मायने रखती है. लेकिन फैंस को इस कीमत से ज्यादा दिलचस्पी अमिताभ बच्चन की नई पोड़सन में हो रही है. दरअसल, बिग बी ने जहां ये घर लिया है उसी एरिया में अभनेत्री सनी लियोनी का भी घर है. बिग बी की ये प्रॉपर्टी सनी लियोनी के घर से बेहद करीब है. ऐसे में अब सनी लियोनी अमिताभ बच्चन की नई पड़ोसन बन गई हैं.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने नया घर 31 करोड़ में ये घर खरीदा है जबकि सनी लियोन ने यही पर एक घर 16 करोड़ में खरीदा था. सनी ने इसके लिए 48 लाख स्टांप शुल्क तो वहीं अमिताभ बच्चन ने 62 लाख स्टांप ड्यूटी दी है. ये डुप्लेक्स अमिताभ बच्चन ने अटलांटिस प्रोजेक्ट में खरीदा है जिसमें पहले सनी लियोन भी निवेश कर चुकी हैं, यानी अब अमिताभ सनी लियोन के पड़ोसी बन गए हैं. मीडिया में जो ख़बरे हैं उसके मुताबिक 28 मंजिला इस इमारत में अमिताभ बच्चन का घर 27वें फ्लोर पर है.
इससे पहले अमिताभ जलसा और प्रतीक्षा जैसे पुश्तैनी बंगलों के मालिक हैं. जो अंदर और बाहर से बेहद खूबसूरत हैं. यहां वो अपने संयुक्त परिवार के साथ खुशी से रहते हैं. फिलहाल अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन को लेकर चर्चा में हैं. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है. जल्द ही शो के टेलीकास्ट होने की जानकारी दर्शकों के साथ शेयर की जाएगी. इसके अलावा वो फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी चर्चा में हैं.