महानायक अमिताभ बच्चन ने सत्तर के दशक को याद किया, जब एक साल में उनकी लगभग आधा दर्जन फिल्में रिलीज हुआ करती थीं और सिनेमाघरों में कई फिल्में 50 से 100 हफ्तों तक चला करती थीं. उन्होंने अपनी जवानी के जमाने की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सफेद टी-शर्ट पहने और बड़े चंकी रेट्रो धूप चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं.
उन्होंने बुधवार की रात शेयर किए इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन के तौर पर लिखा, "अब ओटीटी लाखों सफलता के ग्राफ बनाते हैं, जबकि 1970 के दशक में कई फिल्में सिनेमाघरों में 50 से 100 हफ्तों तक चला करती थीं. .. और उनमें से 6-7 एक ही साल में रिलीज की जाती थीं. .. 'डॉन', 'कसमें वादे, 'त्रिशूल', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'गंगा की सौगंध' ये सभी 50 हफ्तों से ज्यादा चली थीं."
बॉलीवुड के दिग्गज ने हाल ही में घोषणा की कि वह रॉबर्ट डि नीरो और एनी हैथवे अभिनीत 2015 हॉलीवुड हिट 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे. दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने 2018 की कॉमेडी हिट 'बधाई हो' का निर्देशन किया है. हॉलीवुड हिट का निर्देशन नैंसी मेयर्स ने किया था.
बता दें कि अमिताभ बच्चन आए दिन पुरानी तस्वीरे शेयर कर अपने फैंस को साथ दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं. इससे पहले 'चुपके-चुपके' के रिलीज की 46वीं एनिवर्सरी पर अमिताभ ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म चुपके-चुपके को 46 साल हो गए. ये घर जिसे तस्वीरों में देख सकते हो और जिसमें जय भी दिख रही हैं... अब ये जलसा मेरा घर है, मैंने इसे खरीदा था और दोबारा बनाया था.. यहां कई फिल्में शूट हुई हैं- आनंद, नमक हराम, चुपके-चुपके, सत्ते पे सत्ता. जब ये एनसी सिप्पी का घर था.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में अटक गए हैं. हाल ही में उनकी फिल्म चेहरे की रिलीज को लेकर चर्चा हो रही थी, फिल्म की रिलीज डेट भी तय कर ली गई थी, लेकिन सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिनेमाघरों को बंद कर दिया है जिससे फिल्म की रिलीज एक बार फिर टल गई है. इस फिल्म अमिताभ के साथ इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती नजर आएंगी.