Salim Javed Duo Movies: बॉलीवुड में सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की लिखी फिल्मों ने कई एक्टर्स को स्टार्स तो कई को सुपरस्टार्स बनाया है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और उन्हें हिट कराया है. वहीं अमिताभ की एक ना ने उनका बड़ा नुकसान करा दिया था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सलीम-जावेद (Salim-Javed) की लिखी फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, जिससे नाराज होकर राइटर्स की इस जोड़ी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग कभी ना काम करने की कसम खा ली थी. 


सलीम-जावेद (Salim-Javed) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की उस 'ना' का जिक्र अपनी किताब 'रिटन बाय सलीम जावेद: द स्टोरी ऑफ हिंदी सिनेमाज ग्रेटेस्ट स्क्रीन राइटर' में किया है. किताब के अनुसार सलीम-जावेद (Salim-Javed) ने फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) से पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हीरो लेना चाहा था. अमिताभ बच्चन ने फिल्म की स्टोरी सुनने के बाद काम करने के लिए मना कर दिया. अमिताभ (Amitabh Bachchan) को किरदार पसंद नहीं आया था क्योंकि उससे अधिकतर समय अदृश्य रहना था. वहीं सलीम-जावेद का मानना था कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Voice) की आवाज भी दर्शकों को खूब पसंद आएगी. 


ये भी पढ़ें: हूबहू कॉमेडियन Bharti Singh की तरह दिखती हैं उनकी बहन, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा!


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने इनकार का यह कारण बताया था कि लोग थियेटर में उन्हें एक्टिंग करता देखने के लिए आते हैं ना कि उनकी आवाज सुनने के लिए. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस इनकार ने सलीम-जावेद (Salim Khan-Javed Akhtar) को इस कदर नाराज कर दिया कि दोनों ने कसम खा ली वह कभी बिग बी के साथ काम नहीं करेंगे. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'मिस्टर इंडिया' के लिए ना करने से पहले सलीम-जावेद की लिखी 'जंजीर', 'दीवार' और 'शोले' जैसी फिल्म में काम किया है. 


ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Photos: ऐसे ही नहीं कहलातीं ऐश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, ये तस्वीरें हैं उसका सबूत