KBC 13: Amitabh Bachchan ने किया खुलासा, पेरेंट्स ने की थी इंटरकास्ट मैरिज, ऐसी है उनके 'बच्चन' सरनेम के पीछे की कहानी
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सरनेम के पीछे की कहानी दर्शकों से साझा की.
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से और बातें भी खुलकर साझा शेयर करते हैं. हाल ही में ऐसा एक बार फिर हुआ जब बिग बी ने अपने सरनेम के पीछे की कहानी दर्शकों से साझा की. दरअसल, अमिताभ बच्चन शो में हॉट सीट पर बैठी भाग्यश्री तायडे नाम की कंटेस्टेंट से बातचीत कर रहे थे. भाग्यश्री बिग बी को बता रही थीं कि अपने पिता से उनके संबंध तब खराब हो गए जब उन्होंने अपनी मर्जी से लव मैरिज कर ली. भाग्यश्री ने बताया कि उनके पिता ने उनसे सारे संबंध तोड़ लिए हैं क्योंकि वो उनकी शादी से नाराज हैं. यहां तक कि जब वो एक बेटी की मां बनीं तो भी उनके पिता अपनी नातिन से मिलने नहीं आए.
अमिताभ ये बात सुनकर दुखी हो गए. उन्होंने भाग्यश्री से कहा, 'मैं इस बात से पर्सनली प्रभावित हुआ हूं क्योंकि मैं खुद इंटरकास्ट मैरिज से जन्मा हूं. मेरी मां (तेजी बच्चन) एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती थीं और मेरे पिता (हरिवंश राय बच्चन)उत्तर प्रदेश के कायस्थ परिवार से थे. दोनों के परिवार पहले शादी को तैयार नहीं थे लेकिन फिर सब मान गए. ये मैं 1942 की बात बता रहा हूं. इसके बाद अमिताभ बच्चन बोले, मेरे पिता ने जानबूझकर हमें बच्चन सरनेम दिया क्योंकि इससे किसी जाति का पता नहीं चलता. जब स्कूल में मेरा एडमिशन हो रहा था तो मेरा सरनेम पूछा गया. मेरे पिता और माता ने मुझे किसी जाति से जुड़ा सरनेम देने के बजाए बच्चन सरनेम दिया जो कि मेरे कवि पिता का उपनाम हुआ करता था.
एक और इंटरव्यू में बिग बी ने कहा था, मुझे याद है कि जब मेरा स्कूल में एडमिशन हो रहा था तो मेरे पिता ने श्रीवास्तव की जगह बच्चन सरनेम लिखवाया था, आज मुझे गर्व है कि मेरे सरनेम से कोई जाति नहीं जुड़ी है.