Amitabh Bachchan instagram: कोविड के इस बुरे दौर में जहां आम इंसान की रोज़गारी पर असर पड़ा है तो वहीं लगता है इसकी मार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के ऊपर भी पड़ी है. ऐसा हम नहीं कह रहे ख़ुद अमिताभ बच्चन का कहना है.एक साथ कई प्रोजेक्टस की शूटिंग करने वाले बिग बी के फिलहाल सारे काम बंद हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ख़ुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी है. इस जानकारी के साथ बिग बी ने ये भी बताया है कि काम ना करने की वजह से उनके शरीर में एक चीज़ लगातार बढ़ती जा रही है.
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट में बिग बी का चेहरा काफी नज़दीक से दिखाई दे रहा है मानो एक्टर ने काफी जूम फोटो शेयर की हो. फोटो में बिग बी के चेहरे पर ढेर सारी झुर्रियां दिख रही हैं, लेकिन चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक साफ नज़र आ रही है. इस फोटो को शेयर करने के साथ बिग बी ने अपने कैप्शन में ये ज़ाहिर किया है कि फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'काम वाम सब बंद है .. बस दाढ़ी बढ़ती जा रही है'. अमिताभ बच्चन के इस फोटो पर बिपाशा बासु ने कमेंट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'सो क्यूट'.
वैसे आपको बता दें कि बिग बी फिलहाल भले की कोविड की वजह से शूटिंग नहीं कर रहे हों, लेकिन अभिनेता बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैंं. बिग बी लिस्ट में 'बृह्मास्त्र' 'झुंड' 'रन वे' 'द इंटर्न' और 'गुड ब्वॉय' शामिल है.
ये भी पढ़ें : Aishwarya Rai से Akshay Kumar तक, ये 7 स्टार कर चुके हैं छोटी उम्र के पार्टनर के साथ स्क्रीन पर रोमांस