अमिताभ बच्चन जिन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही बेमिसाल फिल्मों के लिए भी याद किए जाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमिताभ बच्चन की फिल्म नसीब से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे जिसे खुद बिग बी ने शेयर किया है. अमिताभ ने बताया है कि कैसे फिल्म नसीब का क्लाइमैक्स उस ज़माने में वीएफएक्स के बिना भी बेहद शानदार ढंग से शूट किया गया था. 






अमिताभ के अनुसार, फिल्म के इस धांसू क्लाइमैक्स को रियलिटी बनाने का श्रेय डायरेक्टर मनमोहन देसाई को जाता है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में आमिताभ लिखते हैं कि, ‘वो मेटाडोर और वो गन...फिल्म नसीब जिसका क्लाइमैक्स एक घूमते हुए रेस्टूरेंट पर शूट हुआ...चांदिवाली स्टूडियो में इसके लिए सेट बनाया गया था जो कि घूम सकता था...ऐसे में एक्शन सीन्स, ड्रामा और आग सबकुछ इस घूमते हुए रेस्टूरेंट में ही शूट हुआ था.’ अमिताभ आगे लिखते हैं कि, ‘यह काम सिर्फ महान मनमोहन देसाई ही कर सकते थे … और हां हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की जहां वीएफएक्स, सीजी वगेरा कुछ नहीं होता था...ऐसे भी दिन थे दोस्तों’.




साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म नसीब में अमिताभ बच्चन के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर नज़र आए थे. अमिताभ की इस पोस्ट को उनकी नातिन नव्या नवेली ने भी सोशल मीडिया पर रीपोस्ट किया है. बात यदि करियर फ्रंट की करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. अमिताभ इसके साथ ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘चेहरे’ और रणबीर और आलिया के साथ ‘ब्रहमास्त्र’ में भी नज़र आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: 


सालों पहले किस बात पर झगड़ पड़े थे Shahrukh Khan और Salman Khan, खुद बताई थी ये वजह


Bigg Boss 15 में पति के साथ हिस्सा लेना चाहती हैं Rakhi Sawant, बोलीं-'मैं चाहती हूं Salman Khan उसे सबक सिखाएं'